Tech
POCO C31 Launch Today: आज दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा पोको सी31, जानें स्पेक्स और फीचर्स समेत तमाम बातें
सार
फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज 2021 सेल (Big Billion Days 2021 Sale) के दौरान Poco C31 बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
आज भारत में लॉन्च होगा पोको सी31
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
चीन की दिग्गज कंपनी शाओमी (Xiami) के सबब्रैंड पोको (Poco) आज दोपहर 12 बजे अपना नया स्मार्टफोन Poco C31 भारत में लॉन्च करेगा। कंपनी के यूट्यूब चैनल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी। बता दें कि कंपनी ने पिछले सप्ताह इस स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी थी, जिसके तहत सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीर पर C U Soon लिखा था। शुरुआत में टेक एक्सपर्ट्स ने इस स्मार्टफोन का नाम C4 होने की जानकारी दी थी, लेकिन बाद में कंपनी ने नाम को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा की।
बता दें कि Poco C31 फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज 2021 सेल के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। नए स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा पिछले साल यानी 2020 में लॉन्च किए गए Poco C3 का अपग्रेडेड मॉडल माना जा रहा है। अब इस रिपोर्ट में Poco के नए स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में सब कुछ जान लेते हैं।
जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने Poco C31 के स्पेसिफिकेशन जारी कर दिए हैं। इसके तहत यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर पर काम करेगा, जिसमें 4 जीबी रैम होगी। कंपनी की वेबसाइट पर दावा किया गया है कि इस सेगमेंट में आने वाले स्मार्टफोन्स के मुकाबले Poco C31 की बैटरी 25 फीसदी ज्यादा चलेगी। अगर डिजाइन की बात करें तो C31 में पतले साइड बेजल्स और वॉटर ड्रॉप नॉच मिलेगा। कंपनी की ओर से सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में ब्लू कलर का विकल्प मिलेगा। फिलहाल, बाकी कलर ऑप्शन की जानकारी सामने नहीं आई है।
बता दें कि पोको का नया स्मार्टफोन अपने पिछले मॉडल सी3 की तरह फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर से लैस होगा। Poco C3 में 6.53 इंच का डिस्प्ले 20:9 के एसपेक्ट रेश्यो के साथ दिया गया था। 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा कॉम्बो मौजूद था। यह स्मार्टफोन ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर पर चलता है।
विस्तार
चीन की दिग्गज कंपनी शाओमी (Xiami) के सबब्रैंड पोको (Poco) आज दोपहर 12 बजे अपना नया स्मार्टफोन Poco C31 भारत में लॉन्च करेगा। कंपनी के यूट्यूब चैनल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी। बता दें कि कंपनी ने पिछले सप्ताह इस स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी थी, जिसके तहत सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीर पर C U Soon लिखा था। शुरुआत में टेक एक्सपर्ट्स ने इस स्मार्टफोन का नाम C4 होने की जानकारी दी थी, लेकिन बाद में कंपनी ने नाम को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा की।