बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Fri, 05 Nov 2021 12:52 PM IST
सार
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त को लाभार्थी किसानों के खातों में डालने के सारे इंतजाम कर लिए गए हैं। केंद्र सरकार आगामी 15 दिसंबर 2021 तक योजना की 10वीं किस्त जारी करने की तैयारी कर रही है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
– फोटो : iStock
ख़बर सुनें
विस्तार
देश के 11.37 करोड़ किसानों को मिलेगी राशि
पीएम किसान योजना के तहत अब तक केंद्र सरकार भारत के 11.37 करोड़ किसानों के खातों में 1.58 लाख करोड़ रुपये भेज चुकी है। सरकार ने योजना की 9वीं किस्त पिछले साल 25 दिसंबर 2020 को भेजी थी। गौरतलब है कि पीएम किसान योजना के तहत देशभर के किसानों को 6 हजार रुपये सालाना दिए जाते हैं। सरकार ये रकम किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करती है।
30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराने वालों का लाभ
आपको बता दें कि यह सुविधा सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगी, जिन्होंने 30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए 18 से 40 साल के कोई भी किसान फायदा उठा सकते हैं। इसके तहत किसान के पास अधिक से अधिक 2 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन होनी चाहिए।
इस तरह कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
– PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– होमपेज पर Farmers Corner पर क्लिक करें।
– नए पेज पर ‘New Farmer Registration’ विकल्प पर क्लिक करें।
– अब आपको अपना आधार नंबर डालना होगा।
– इसके बाद कैप्चा कोड डालकर राज्य चुनें और next पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
– अब एक फॉर्म खुलेगा, जहां मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
– बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भरें।
– इसके बाद भरे हुए फॉर्म को चेक करके सबमिट कर दें।
इस तरह चेक करें अपना स्टेटस
– सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
– अब ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
– इसके बाद लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें।
– अब अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें।
– फिर ‘Get Report’ ऑप्शन पर क्लिक करने पर पूरी लिस्ट खुलेगी।
– किसान इस लिस्ट में आप अपनी किस्त का विवरण देख सकते हैं।