बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर कुछ ऐसा शेयर कर देते हैं, जो इंटरनेट पर पल-भल में वायरल हो जाता है। इन दिनों अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। कुछ समय पहले ही अभिषेक की फिल्म ‘दसवीं’ रिलीज हुई, जो अमिताभ को खूब पसंद आई है। इसी वजह से वह लगातार अपने बेटे की तारीफ में पोस्ट कर रहे हैं। वहीं, अब अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन के साथ एक फनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों के एक्सप्रेशन देखने लायक है।
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर बेटे अभिषेक बच्चन के साथ एक कलर फुल स्केच की तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों काफी फनी एक्सप्रेशन दे रहे हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन ने अपना कान अभिषेक की तरफ किया है और अभिषेक अपने पापा के कान में चिल्ला रहे हैं। इस दौरान अभिताभ के चेहरे पर स्माइल है और अभिषेक के चेहरे पर तनाव वाले मजेदार एक्सप्रेशन है। दोनों का ये स्केच काफी मजेदार है।
लुक की बात करें तो अमिताभ बच्चन ने ब्लैक पेंट के साथ प्लूट शर्ट और लाल कलर का कोट पहना हुआ है। वहीं, अभिषेक ने ब्लैक पेंट-शर्ट के साथ ग्रीन कलर का कोट कैरी किया है। अमिताभ और अभिषेक की इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस तस्वीर को महज एक घंटे में हजारों लाइक्स मिल गए हैं। दूसरी तरफ फैंस लगातार तस्वीर में हार्ट और फायर के इमोजी शेयर कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता के पास कई सारी फिल्में लाइन में लगी हुई हैं। वह आयन मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई देंगे, जिसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और मौनी रॉय भी हैं। इसके अलावा, अमिताभ बच्चन अजय देवगन के साथ ‘रनवे 34 में नजर आएंगे, जो 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है। अमिताभ ‘द इंटर्न’, ‘गुडबाय’, और ‘ऊंचाई’ जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं। वहीं, अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दसवीं’ हाल ही में रिलीज हुई है, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है।