Sports
Pankaj Advani Covid 19: दिग्गज स्नूकर और बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज हुए संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Mon, 10 Jan 2022 09:50 PM IST
सार
दिग्गज स्नूकर एवं बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी भी कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं। 23 बार के विश्व चैंपियन पंकज ने सोमवार को ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
चैंपियन खिलाड़ी ने पिछले साल दिसंबर में भोपाल में आयोजित 64वीं राष्ट्रीय बिलियर्डस चैंपियनशिप का खिताब जीता था। यह उनका कुल 11वां राष्ट्रीय खिताब भी था। इस जीत के बाद से आडवाणी आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप की तैयारियों में लगे थे। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से टूर्नामेंट को मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
मुंबई महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित शहरों में शामिल है और ग्रेटर मुंबई नगर निगम की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को मुंबई में 19474 नए मामले आए हैं।
विस्तार
Tested positive for Covid. Have been shivering last two days and feeling feverish. Requesting those who have recently come in contact with me to please get tested. I have isolated myself and currently in home quarantine. Please stay safe and follow Covid protocols 🙏🏻
— Pankaj Advani (@PankajAdvani247) January 10, 2022
चैंपियन खिलाड़ी ने पिछले साल दिसंबर में भोपाल में आयोजित 64वीं राष्ट्रीय बिलियर्डस चैंपियनशिप का खिताब जीता था। यह उनका कुल 11वां राष्ट्रीय खिताब भी था। इस जीत के बाद से आडवाणी आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप की तैयारियों में लगे थे। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से टूर्नामेंट को मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
मुंबई महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित शहरों में शामिल है और ग्रेटर मुंबई नगर निगम की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को मुंबई में 19474 नए मामले आए हैं।