टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 20 Sep 2021 12:49 PM IST
सार
Oppo A16 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है।
ख़बर सुनें
विस्तार
OPPO A16 की कीमत और उपलब्धता
OPPO A16 की बिक्री आज यानी 20 सितंबर से अमेजन और तमाम रिटेल स्टोर से शुरू हो गई है। OPPO A16 को क्रिस्टल ब्लैक और पर्ल ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। फोन एक ही वेरियंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज में मिलेगा जिसकी कीमत 13,990 रुपये है।
Oppo A16 की स्पेसिफिकेशन
ओप्पो के इस फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 है। इसके अलावा इसमें 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले के साथ आई केयर मोड भी है। फोन में मीडियाटेक Helio G35 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
Oppo A16 का कैमरा
Oppo A16 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Oppo A16 की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो के इस फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5, 3.5mm का हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो कि स्मार्ट बैटरी प्रोटेक्शन फीचर के साथ आती है। फोन में फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग मिली है और इसका वजन 190 ग्राम है।