Tech
OnePlus 9RT: अक्तूबर में भारत में होगा लॉन्च, मिलेगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 21 Aug 2021 12:16 PM IST
सार
OnePlus 9RT को अक्तूबर में भारतीय और चाइनीज बाजार में पेश किया जाएगा जो कि OnePlus 9 सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन होगा। OnePlus 9RT को 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
एंड्रॉयड सेंट्रल की एक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 9RT को अक्तूबर में भारतीय और चाइनीज बाजार में पेश किया जाएगा जो कि OnePlus 9 सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन होगा। OnePlus 9RT को 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि OnePlus 9R भी यह डिस्प्ले थी।
अन्य फीचर्स की बात करें तो OnePlus 9RT को 65W की फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा इस फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी। फोन में स्नपैड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा OnePlus 9RT में OnePlus Nord 2 की तरह 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है।
कहा जा रहा है कि OnePlus 9RT कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जिसे OxygenOS 12 के साथ लॉन्च किया जाएगा जो कि एंड्रॉयड 12 पर आधारित होगा। कंपनी OxygenOS 12 का पहले बीटा वर्जन भी रिलीज कर सकती है। फोन की डिजाइन OnePlus 9R की तरह ही होगी।
विस्तार
एंड्रॉयड सेंट्रल की एक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 9RT को अक्तूबर में भारतीय और चाइनीज बाजार में पेश किया जाएगा जो कि OnePlus 9 सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन होगा। OnePlus 9RT को 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि OnePlus 9R भी यह डिस्प्ले थी।
अन्य फीचर्स की बात करें तो OnePlus 9RT को 65W की फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा इस फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी। फोन में स्नपैड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा OnePlus 9RT में OnePlus Nord 2 की तरह 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है।
कहा जा रहा है कि OnePlus 9RT कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जिसे OxygenOS 12 के साथ लॉन्च किया जाएगा जो कि एंड्रॉयड 12 पर आधारित होगा। कंपनी OxygenOS 12 का पहले बीटा वर्जन भी रिलीज कर सकती है। फोन की डिजाइन OnePlus 9R की तरह ही होगी।