10:22 AM, 21-Dec-2021
India Omicron: गुजरात में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू
ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए गुजरात के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। क्रिसमस व नए साल में होने वाले जश्न पर लगाम लगाने के लिए यह फैसला लिया गया है। नाइट कर्फ्यू रात एक बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा।
09:54 AM, 21-Dec-2021
Omicron News: देश में 5,326 नए कोरोना संक्रमित
देश में 24 घंटे के भीतर 5,326 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में कोरोना से 453 लोगों की मौत बीते 24 घंटे में हो गई।
08:56 AM, 21-Dec-2021
अमेरिका में 73 फीसदी ओमिक्रॉन संक्रमित
अमेरिका में ओमिक्रॉन तेजी से फैलने लगा है। यहां जीनोम सिक्वेंसिग के लिए भेजे गए कुल सैंपलों में से अब तक 73 फीसदी ओमिक्रॉन संक्रमित मिले हैं। चिंता की बात तो यह है कि महज एक सप्ताह के अंदर ही यह आंकड़ा तीन से 73 फीसदी पहुंच चुका है।
08:22 AM, 21-Dec-2021
विदेश से इंदौर लौटे छह लोग कोरोना संक्रमित
विदेश से भारत आ रहे लोगों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। इंदौर में विदेश से लौटै छह लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सीएमएचओ डॉ. भूरे सिंह का कहना है कि सभी के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।
08:14 AM, 21-Dec-2021
इस्राइल ने अमेरिका व कनाडा को ‘लाल सूची’ में डाला
ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस्राइल ने अमेरिका व कनाडा को ‘लाल सूची’ में डाल दिया है और अपने नागरिकों से अपील की है कि बिना किसी विशेष कारण के इन दोनों देशों की यात्रा न करें।
08:05 AM, 21-Dec-2021
महाराष्ट्र में 31 ओमिक्रॉन संक्रमित हुए ठीक
महाराष्ट्र में सोमवार को 31 ओमिक्रॉन संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। यहां अब तक 54 लोग संक्रमित थे, जिसमें 31 लोगों का संक्रमण ठीक होने के बाद यहां सक्रिय मामलों की संख्या 23 रह गई है।
08:01 AM, 21-Dec-2021
देश में पांच राज्यों में 19 नए संक्रमित
दिल्ली में सोमवार को ओमिक्रॉन के आठ नए मामले सामने आए। वहीं कनार्टक में पाचं तो केरल में भी चार नए मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा राजस्थान व गुजरात में एक-एम ओमिक्रॉन संक्रमित की पुष्टि हुई। सोमवार को इन पांच राज्यों में सामने आए 19 मामलों के बाद देश भर में 174 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हो चुके हैं।
07:46 AM, 21-Dec-2021
Omicron Variant Live: महाराष्ट्र में 54 ओमिक्रॉन संक्रमित में से 31 हुए ठीक, अस्पताल से मिली छुट्टी
ओमिक्रॉन वैरिएंट धीरे-धीरे खतरनाक होता जा रहा है। अमेरिका में इस संक्रमण से पहली मौत दर्ज की गई है। इससे पहले ब्रिटेन में भी ओमिक्रॉन से एक मौत हो चुकी है। इसके बाद दुनिया में अब तक कोरोना के इस नए वैरिएंट से मरने वालों की संख्या दो हो गई है।