Desh
Omicron Live: देश में अब 220 'ओमिक्रॉन' संक्रमित, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को बताए पांच उपाय
07:52 AM, 22-Dec-2021
स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को बताए पांच उपाय
केंद्र सरकार ने कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप के बढ़ते मामलों को लेकर राज्यों को सतर्क किया है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मुख्य सचिवों को लिखा है कि डेल्टा के अलावा ओमिक्रॉन देश के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंच गया है। इसे काबू करने के लिए सख्ती से राज्य व केंद्रशासित प्रदेशों को आगे आना होगा। सख्त कदम उठाने होंगे। उन्हें टेस्ट, ट्रैक व सर्विलांस ,कंटेनमेंट जोन और नाइट कर्फ्यू की नीति अपनानी होगी।
07:29 AM, 22-Dec-2021
Omicron Live: देश में अब 220 ‘ओमिक्रॉन’ संक्रमित, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को बताए पांच उपाय
देश में कोरोना का नया वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ का प्रसार तेजी से होने लगा है। देश में अब तक कुल 220 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 65 मरीज महाराष्ट्र में हैं व 54 मरीज दिल्ली में मिले हैं। ओडिशा के दो व जम्मू-कश्मीर में मिले तीन संक्रमितों के साथ 14 राज्यों में ओमिक्रॉन संक्रमण फैल चुका है। अन्य राज्यों की बात करें तो तेलंगाना (20), कर्नाटक (19), राजस्थान (18), केरल (15), गुजरात (14) और उत्तर प्रदेश में (2) मामले हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और चंडीगढ़ में एक-एक मामला है।