Tech

Netflix का तोहफा: 60 फीसदी तक सस्ते हुए प्लान, शुरुआती कीमत अब 129 रुपये

Posted on

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 14 Dec 2021 11:08 AM IST

सार

Netflix मोबाइल प्लान अब 149 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा बेसिक प्लान की कीमत 199 रुपये हो गई है जो कि पहले 499 रुपये थी। इस प्लान में सबसे ज्यादा की कटौती हुई है। नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड प्लान अब 499 रुपये का हो गया है

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

Netflix इंडिया ने नए साल से पहले ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। Netflix के प्लान अब 60 फीसदी तक सस्ते हो गए हैं। नए प्लान की शुरुआत आज यानी 14 दिसंबर से हो गई है। Netflix के इस एलान के बाद आप प्लान पर 18 फीसदी से 60 फीसदी तक की बचत कर सकेंगे। इस अपडेट के बाद नेटफ्लिक्स के मोबाइल प्लान की शुरुआती कीमत 149 रुपये हो गई है जो कि पहले 199 रुपये थी।

Netflix के नए प्लान की कीमत
Netflix मोबाइल प्लान अब 149 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा बेसिक प्लान की कीमत 199 रुपये हो गई है जो कि पहले 499 रुपये थी। इस प्लान में सबसे ज्यादा की कटौती हुई है। नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड प्लान अब 499 रुपये का हो गया है जो कि पहले 649 रुपये का था। Netflix का प्रीमियम प्लान अब 649 रुपये में लिया जा सकता है जो कि पहले 799 रुपये का है।

Netflix के किस प्लान में क्या मिलेगा?
नेटफ्लिक्स के मोबाइल प्लान में स्टैंडर्ड डेफिनेशन (SD) 480 पिक्सल रिजॉल्यूशन पर कंटेंट मिलेंगे। स्टैंडर्ड प्लान में HD यानी 1080 पिक्सल के कंटेंट मिलेंगे। Netflix प्रीमियम में ग्राहकों को 4K रिजॉल्यूशन और एचडीआर में कंटेंट मिलेंगे।

अमेजन प्राइम वीडियो से होगा मुकाबला
अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन 13 दिसंबर से ही महंगा हुआ है जिसके बाद वार्षिक प्लान की कीमत 1,499 रुपये हो गई है जो कि पहले 999 रुपये थी। इसके अलावा मासिक प्लान की कीमत 125 हो गई है, हालांकि कुछ टेलीकॉम कंपनियों के प्लान के साथ 89 रुपये में भी अमेजन प्राइम वीडियो का मोबाइल एडिशन लिया जा सकता है।

विस्तार

Netflix इंडिया ने नए साल से पहले ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। Netflix के प्लान अब 60 फीसदी तक सस्ते हो गए हैं। नए प्लान की शुरुआत आज यानी 14 दिसंबर से हो गई है। Netflix के इस एलान के बाद आप प्लान पर 18 फीसदी से 60 फीसदी तक की बचत कर सकेंगे। इस अपडेट के बाद नेटफ्लिक्स के मोबाइल प्लान की शुरुआती कीमत 149 रुपये हो गई है जो कि पहले 199 रुपये थी।

Netflix के नए प्लान की कीमत

Netflix मोबाइल प्लान अब 149 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा बेसिक प्लान की कीमत 199 रुपये हो गई है जो कि पहले 499 रुपये थी। इस प्लान में सबसे ज्यादा की कटौती हुई है। नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड प्लान अब 499 रुपये का हो गया है जो कि पहले 649 रुपये का था। Netflix का प्रीमियम प्लान अब 649 रुपये में लिया जा सकता है जो कि पहले 799 रुपये का है।

Netflix के किस प्लान में क्या मिलेगा?

नेटफ्लिक्स के मोबाइल प्लान में स्टैंडर्ड डेफिनेशन (SD) 480 पिक्सल रिजॉल्यूशन पर कंटेंट मिलेंगे। स्टैंडर्ड प्लान में HD यानी 1080 पिक्सल के कंटेंट मिलेंगे। Netflix प्रीमियम में ग्राहकों को 4K रिजॉल्यूशन और एचडीआर में कंटेंट मिलेंगे।

अमेजन प्राइम वीडियो से होगा मुकाबला

अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन 13 दिसंबर से ही महंगा हुआ है जिसके बाद वार्षिक प्लान की कीमत 1,499 रुपये हो गई है जो कि पहले 999 रुपये थी। इसके अलावा मासिक प्लान की कीमत 125 हो गई है, हालांकि कुछ टेलीकॉम कंपनियों के प्लान के साथ 89 रुपये में भी अमेजन प्राइम वीडियो का मोबाइल एडिशन लिया जा सकता है।



Source link

Click to comment

Most Popular