सार
एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि ‘नागिन 6’ के लिए बिग बॉस फेम ईशान सहगल को अप्रोच किया गया है। हालांकि, उनके किरदार के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई।
ईशान सहगल, एकता कपूर
– फोटो : सोशल मीडिया
एकता कपूर का पॉपुलर सुपरनैचुरल शो ‘नागिन’ का सीजन 6 ऑनएयर होने से पहले ही सुर्खियों में आ गया है। ‘नागिन 6’ का प्रोमो सामने आ चुका है, जिसे देखने को बाद अब फैंस शो की थीम से लेकर कास्ट तक के बारे में चर्चा कर रहे हैं। लेकिन अब तक मेकर्स की तरफ से नागिन के लीड एक्टर और एक्ट्रेस से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नही आई है। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने चुकी हैं, जिसमें कई टीवी एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के शो में आने के दावे किए जा चुके हैं। वहीं, अब ‘नागिन 6’ से जुड़ी एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि एकता कपूर के इस शो के लिए बिग बॉस के एक एक्स कंटेस्टेंट को अप्रोच किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 15 में नजर आ चुके ईशान सहगल को ‘नागिन 6’ के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि उन्हें इस सीरियल में लीड एक्टर के तौर पर अप्रोच किया गया है या फिर उन्हें सेकंड एक्टर के रूप में लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, ‘नागिन 6’ में दो लीड एक्टर नजर आएंगे। इसके अलावा, एक विलेन भी मौजूद होगा। यानी इस बार एकता कपूर ‘नागिन 6’ को टीआरपी के चार्ट में टॉप पर लाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं।
ईशान सहगल से पहले भी ‘नागिन 6’ के लिए कई एक्टर्स के नाम सामने आ चुके हैं। इस लिस्ट में अर्जुन बिजलानी, पार्थ समथान, शहीर शेख समेत कई अभिनेताओं के नाम शामिल हैं। बता दें कि अर्जुन बिजलानी नागिन के पहले सीजन में नजर आ चुके हैं। उनके साथ मौनी रॉय दिखाई दी थीं। इस सीजन में दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था।
कुछ समय पहले नागिन 6 का प्रोमो रिलीज किया गया था, जिससे खुलासा हुआ कि इस बार ‘नागिन’ की कहानी कोरोना वायरस पर आधारित होगी। हैरानी की बात ये है कि नागिन ही कोरोना वायरस से पूरे देश की रक्षा करती नजर आएगी। प्रोमो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इस थीम को खूब ट्रोल किया गया था। ऐसे में अब देखना होगा कि इस सीरियल को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।
विस्तार
एकता कपूर का पॉपुलर सुपरनैचुरल शो ‘नागिन’ का सीजन 6 ऑनएयर होने से पहले ही सुर्खियों में आ गया है। ‘नागिन 6’ का प्रोमो सामने आ चुका है, जिसे देखने को बाद अब फैंस शो की थीम से लेकर कास्ट तक के बारे में चर्चा कर रहे हैं। लेकिन अब तक मेकर्स की तरफ से नागिन के लीड एक्टर और एक्ट्रेस से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नही आई है। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने चुकी हैं, जिसमें कई टीवी एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के शो में आने के दावे किए जा चुके हैं। वहीं, अब ‘नागिन 6’ से जुड़ी एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि एकता कपूर के इस शो के लिए बिग बॉस के एक एक्स कंटेस्टेंट को अप्रोच किया गया है।
Source link
Like this:
Like Loading...