स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Sun, 19 Dec 2021 08:45 AM IST
सार
रूस के टेनिस खिलाड़ी एंड्री रुबलेव ने मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। अबू धाबी में खेले गए फाइनल में उन्होंने दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे को सीधे सीटों में हराया।
मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप की ट्रॉफी के साथ एंड्री रुबलेव
– फोटो : सोशल मीडिया
दुनिया के पांचवें वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी रूस के एंड्री रुबलेव ने मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। अबू धाबी में खेले गए फाइनल में उन्होंने ब्रिटेन के खिलाड़ी एंडी मरे को सीधे सीटों में हराया। रुबलेव ने यह मुकाबला 6-4 7-6 से अपने नाम किया। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली लेकिन बाद में रुबलेव बाजी मारने में सफल रहे।
ऐसा jरहा खिताबी मुकाबला
ब्रिटेन के खिलाड़ी एंडी मरे के लिए यह सप्ताह शानदार रहा। उन्होंने मुबाडाला विश्व टेनिस चैंपियनशिप में इससे पहले डेनियल इवांस और राफेल नडाल की शिकस्त दी थी। लेकिन फाइनल मुकाबले में वह अपना प्रदर्शन दोहरा नहीं सके। खिताबी मैच में पहले सेट में मरे ज्यादा शानदार फॉर्म में नहीं दिखे। रुबलेव ने पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया। उसके बाद दूसरे सेट में एंडी मरे ने वापसी की और शानदार प्रदर्शन किया। उनके खेल के देखने के बाद एक बार लगा कि यह मैच तीसरे सेट तक जाएगा। इस सेट में रैलियों का दौर चला। दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दी। लेकिन रुबलेव ने जबरदस्त टेनिस खेलते हुए दूसरा सेट 7-6 से अपने नाम किया।
मरे ने की खराब शुरुआत
इस खिताबी मुकाबले के दूसरे सेट में एंडी मरे की शुरुआत खराब रही। पूर्व विश्व के नंबर वन खिलाड़ी रहे और तीन बार के ग्रैड स्लैम विजेता मरे दूसरे सेट बेहतरीन शुरुआत करने से चूक गए जब उन्होंने पहले गेम में सर्विस गंवा दी। दूसरे सेट का फैसला टाईब्रेकर के जरिए हुआ जिसमें रूसी खिलाड़ी एंड्री रुबलेव ब्रिट्रिश खिलाड़ी एंडी मरे पर भारी पड़े।
लगातार दूसरा मैच हारे नडाल
मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप में तीसरे स्थान के लिए स्पेन के राफेल नडाल और कनाडा के डेनिस शापोवालोव के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबला में नडाल को हार का सामना करना पड़ा। शापोवालोव ने यह मुकाबला 6-7, 6-3, 10-6 से अपने नाम किया। इस तरह कनाडाई खिलाड़ी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस चैंपियनशिप में नडाल की लगातार यह दूसरी हार थी। नडाल ने कई महीनों बाद टेनिस कोर्ट में वापसी की है।
विस्तार
दुनिया के पांचवें वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी रूस के एंड्री रुबलेव ने मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। अबू धाबी में खेले गए फाइनल में उन्होंने ब्रिटेन के खिलाड़ी एंडी मरे को सीधे सीटों में हराया। रुबलेव ने यह मुकाबला 6-4 7-6 से अपने नाम किया। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली लेकिन बाद में रुबलेव बाजी मारने में सफल रहे।
ऐसा jरहा खिताबी मुकाबला
ब्रिटेन के खिलाड़ी एंडी मरे के लिए यह सप्ताह शानदार रहा। उन्होंने मुबाडाला विश्व टेनिस चैंपियनशिप में इससे पहले डेनियल इवांस और राफेल नडाल की शिकस्त दी थी। लेकिन फाइनल मुकाबले में वह अपना प्रदर्शन दोहरा नहीं सके। खिताबी मैच में पहले सेट में मरे ज्यादा शानदार फॉर्म में नहीं दिखे। रुबलेव ने पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया। उसके बाद दूसरे सेट में एंडी मरे ने वापसी की और शानदार प्रदर्शन किया। उनके खेल के देखने के बाद एक बार लगा कि यह मैच तीसरे सेट तक जाएगा। इस सेट में रैलियों का दौर चला। दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दी। लेकिन रुबलेव ने जबरदस्त टेनिस खेलते हुए दूसरा सेट 7-6 से अपने नाम किया।
मरे ने की खराब शुरुआत
इस खिताबी मुकाबले के दूसरे सेट में एंडी मरे की शुरुआत खराब रही। पूर्व विश्व के नंबर वन खिलाड़ी रहे और तीन बार के ग्रैड स्लैम विजेता मरे दूसरे सेट बेहतरीन शुरुआत करने से चूक गए जब उन्होंने पहले गेम में सर्विस गंवा दी। दूसरे सेट का फैसला टाईब्रेकर के जरिए हुआ जिसमें रूसी खिलाड़ी एंड्री रुबलेव ब्रिट्रिश खिलाड़ी एंडी मरे पर भारी पड़े।
लगातार दूसरा मैच हारे नडाल
मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप में तीसरे स्थान के लिए स्पेन के राफेल नडाल और कनाडा के डेनिस शापोवालोव के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबला में नडाल को हार का सामना करना पड़ा। शापोवालोव ने यह मुकाबला 6-7, 6-3, 10-6 से अपने नाम किया। इस तरह कनाडाई खिलाड़ी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस चैंपियनशिप में नडाल की लगातार यह दूसरी हार थी। नडाल ने कई महीनों बाद टेनिस कोर्ट में वापसी की है।
Source link
Like this:
Like Loading...
Andrey rublev, andrey rublev vs andy murray, andrey rublev won mubadala wtc, andy murray, mubadala world tennis championship, mubadala wtc, Sports News in Hindi, Tennis Hindi News, Tennis News in Hindi, एंड्री रुबलेव, मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप