टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 09 Aug 2021 12:17 PM IST
सार
सोशल मीडिया अकाउंट्स की कवर फोटो को बदला गया है। टीजर प्रमोशन से पता चल रहा है कि Motorola Edge 20 Pro को भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा जिसे यूरोप में लॉन्च किया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
Motorola इंडिया ने अपने फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब अकाउंट पर फोन का टीजर जारी किया है। सोशल मीडिया अकाउंट्स की कवर फोटो को बदला गया है। टीजर प्रमोशन से पता चल रहा है कि Motorola Edge 20 Pro को भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा जिसे यूरोप में लॉन्च किया है।
When a stunning design, cutting-edge technology meet flagship experience, that is when you #FindYourEdge. Introducing #motorolaedge20. Stay tuned! pic.twitter.com/LE2beTnRgS
— Motorola India (@motorolaindia) August 8, 2021
Motorola Edge 20, Motorola Edge 20 Fusion की संभावित कीमत
Motorola Edge 20 की वास्तविक कीमत तो लॉन्चिंग के बाद ही पता चलेगी, लेकिन यूरोपियन बाजार की कीमत से भारतीय कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है। Motorola Edge 20 को यूरोप में 499.99 यूरो यानी करीब 43,600 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।
यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। वहीं Motorola Edge 20 Fusion (लाइट का री-ब्रांडेड वर्जन) की कीमत 349.99 यूरो यानी करीब 30,500 रुपये है। फोन के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।
Motorola Edge 20 की स्पेसिफिकेशन
Motorola Edge 20 में एंड्रॉयड 11 आधारित My UX है। इसके अलावा फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है और इसके साथ HDR10+ का सपोर्ट है। फोन के साथ स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।