Astrology

Monthly Horoscope December : मेष से लेकर मीन राशि वाले लोग दिसंबर महीने में इस दिन रहें जरा बचके…

Monthly Horoscope December : मेष से लेकर मीन राशि वाले लोग दिसंबर महीने में इस दिन रहें जरा बचके...

Aries horoscope
– फोटो : अमर उजाला

मेष राशि-

माह कई तरह के अप्रत्याशित परिणाम देगा। उतार-चढ़ाव की अधिकता तो रहेगी ही कार्यक्षेत्रमें षड्यंत्र का शिकार होने से बचें। व्यर्थ के विवादों से भी दूर रहें। बेहतर रहेगा कार्य संपन्न करें और सीधे घर आएं। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। स्वास्थ्य विशेष करके नजला, जुकाम, बुखार आदि से सावधान रहना पड़ेगा, संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। नवदंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग बनेंगे। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी। 3 और 4 तारीख को रहें जरा बचके।

जानिए आपके लिए साल 2022 कैसा रहेगा?

वृषभ राशि

माह का आरंभ बेहतरीन सफलताओं के साथ होगा। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए परिणाम अतिअनुकूल रहेगा। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों एवं बड़े भाइयों से सहयोग मिलेगा। गुप्त शत्रु परास्त होंगे। कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत। इस माह किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें अन्यथा दिया गया धन वापस मिलने में संदेह रहेगा। 24 और 25 तारीख को रहें जरा बचके।

 

gemini rashifal
– फोटो : अमर उजाला

मिथुन राशि

माह कई तरह के अप्रत्याशित और मिलाजुला परिणाम देगा। वह कार्य जिसकी आप बहुत दिनों से प्रतीक्षा कर रहे थे, उससे अचानक शुभ समाचार मिलेगा। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में प्रतीक्षित पड़े कार्य भी संपन्न होंगे। अपनी ऊर्जाशक्ति का पूर्ण उपयोग करें। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। विवाह संबंधित वार्ता भी सफल रहेगी। ससुराल पक्ष से सहयोग मिलेगा। शासन सत्ता का भी पूर्ण सुख मिलेगा। स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। 7 और 8 तारीख को रहें जरा बचके।

rashifal
– फोटो : अमर उजाला

कर्क राशि

दिसंबर का माह आप के लिए अच्छा ही कहा जाएगा यद्यपि किसी न किसी कारण से पारिवारिक कलह एवं मानसिक अशांति का सामना करना पड़ सकता है किंतु जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा। मकान अथवा वाहन का भी क्रय करना चाह रहे हों तो उसमें भी सफल रहेंगे। पैतृक संपत्ति प्राप्ति के योग प्रबलता से बने हुए हैं। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को अच्छे अंक लाने के लिए कठिन प्रयास करने होंगे। 10 और 11 तारीख को रहें जरा बचके।

rashifal
– फोटो : अमर उजाला

सिंह राशि

माह कई तरह के मिश्रित फल प्रदान करेगा। अपने अदम्य साहस और पराक्रम के बल पर कठिन परिस्थितियों पर भी आसानी से विजय प्राप्त कर लेंगे किंतु यात्रा सावधानीपूर्वक करें, वाहन दुर्घटना से बचें। माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति भी चिंतनशील रहें। कार्यव्यापार में उन्नति होगी संतान के दायित्व की पूर्ति होगी नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी प्रेम विवाह भी कर सकते हैं। 3 और 4 तारीख को रहे जरा बचके।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: