मोबाइल फोन का यूज हम सभी लोग करते हैं। हालांकि हमारे स्मार्टफोन में ऐसे कई हिडन फीचर्स होते हैं, जिनके बारे में हमें पता नहीं होता। इसी कड़ी में आज हम आपको मोबाइल फोन के उन सीक्रेट कोड्स के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके काफी काम के हैं। इन कोड्स के जरिए आप अपने मोबाइल से जुड़ी कई हिडन डिटेल्स का पता लगा सकते हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इन सीक्रेट कोड्स के बारे में –
*#06#
अक्सर कई बार हमको फोन के IMEI नंबर की जरूरत होती है। कई मर्तबा फोन चोरी होने की स्थिति में या किसी दूसरी जगह पर मोबाइल के IMEI नंबर की मांग की जाती है। ऐसे में इस नंबर की काफी उपयोगिता है। आप सीक्रेट कोड *#06# को डायल पैड पर दर्ज करके अपने फोन के IMEI नंबर के बारे में जान सकते हैं। इस कोड को दर्ज करते ही मोबाइल फोन की स्क्रीन पर IMEI नंबर शो हो जाएगा।