Sports
Messi vs Ronaldo: क्लब बदलने पर लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो में से किसने किया कमाल? कौन रहा 2021 में आगे?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Sat, 01 Jan 2022 02:43 PM IST
सार
2021 में अर्जेंटीना के कप्तान मेसी ने पहली बार स्पेन के क्लब बार्सिलोना का साथ छोड़ा। वहीं, पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 12 साल बाद अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड में वापसी की।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
मेसी ने 11 अगस्त 2021 को पीएसजी में शामिल हुए। उसके बाद उन्होंने टीम के लिए 2021-22 सीजन में 16 मैच खेले हैं। इस दौरान मेसी सिर्फ छह गोल कर पाए हैं। असिस्ट की बात करें तो उन्होंने पांच गोल में अपनी अहम भूमिका निभाई है। दूसरी ओर, रोनाल्डो के आंकड़े देखें तो वे आगे नजर आते हैं। इस स्टार खिलाड़ी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड में वापसी के बाद से 20 मैच में 14 गोल दागे और चार गोल असिस्ट किए।
राष्ट्रीय टीम के लिए रोनाल्डो से बेहतर साबित हुए मेसी
मेसी और रोनाल्डो का प्रदर्शन अगर अंतरराष्ट्रीय मैचों में देखें तो शानदार रहा है। मेसी ने अर्जेंटीना के लिए 2021 में 16 मैच में नौ गोल किए। पांच गोल उन्होंने असिस्ट किए। वे कोपा अमेरिका ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहे। वहीं, रोनाल्डो ने पुर्तगाल के लिए 14 मैच में 13 गोल किए और एक गोल असिस्ट किया। वे कोई भी खिताब नहीं जीत सके।
युवेंटस के लिए रोनाल्डो ने किए थे 20 गोल
मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ दोबारा करार करने से पहले रोनाल्डो इटली के क्लब युवेंटस की ओर से खेलते थे। उन्होंने पिछले साल क्लब के लिए 31 मैचों में 20 गोल दागे और तीन गोल असिस्ट किया। रोनाल्डो ने युवेंटस के साथ 2021 में सुपरकोपा इटालियाना और कोपा इटालिया पर कब्जा किया था।
मेसी ने बार्सिलोना को दिलाया कोपा डेल रे
मेसी के रहते हुए बार्सिलोना की टीम भले ही 2021 में ला लिगा या चैंपियंस लीग नहीं जीत पाई, लेकिन कोपा डेल रे में सफलता मिली। मेसी ने बार्सिलोना के लिए 29 मैच में 28 गोल किए और आठ गोल असिस्ट किए।
2021 में मेसी और रोनाल्डो में कौन आगे?
ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो मेसी ने पिछले साल क्लब के लिए कुल 45 मैचों में 34 गोल किए। उन्होंने 13 गोल असिस्ट किए। इस तरह कुल 47 गोल में उन्होंने योगदान दिया। दूसरी ओर, रोनाल्डो ने क्लब के लिए 51 मैच में 34 गोल किए और छह गोल असिस्ट किए। उन्होंने कुल 40 गोलों में अपना योगदान दिया।
विस्तार
साल 2021 में दुनिया के दो बेस्ट फुटबॉलर लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बड़ा फैसला लिया। अर्जेंटीना के कप्तान मेसी ने पहली बार स्पेन के क्लब बार्सिलोना का साथ छोड़ा। वहीं, पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 12 साल बाद अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड में वापसी की। रोनाल्डो के लिए बदलाव तो सही रहा, लेकिन मेसी अब तक फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन में अपना जादू नहीं दिखा सके हैं।
मेसी ने 11 अगस्त 2021 को पीएसजी में शामिल हुए। उसके बाद उन्होंने टीम के लिए 2021-22 सीजन में 16 मैच खेले हैं। इस दौरान मेसी सिर्फ छह गोल कर पाए हैं। असिस्ट की बात करें तो उन्होंने पांच गोल में अपनी अहम भूमिका निभाई है। दूसरी ओर, रोनाल्डो के आंकड़े देखें तो वे आगे नजर आते हैं। इस स्टार खिलाड़ी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड में वापसी के बाद से 20 मैच में 14 गोल दागे और चार गोल असिस्ट किए।