Entertainment

Marvel Studios: दर्शकों का इंतजार खत्म, सामने आई मार्वल स्टूडियो की वेब सीरिज 'हॉकआई' की रिलीज डेट, जानें कब और कहां देखें

Posted on

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: स्वाति सिंह
Updated Thu, 29 Jul 2021 11:29 PM IST

सार

मार्वेल सिनेमैटिक यूनीवर्स में दिलचस्पी रखने वाले इनके करोड़ों भारतीय प्रशंसकों के लिए ये साल बहुत दिलचस्प होने जा रहा है। दरअसल, वेब सीरीज हॉकआई (Hawkeye) की रिलीज डेट का एलान कर दिया है।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

मार्वेल सिनेमैटिक यूनीवर्स में दिलचस्पी रखने वाले इनके करोड़ों भारतीय प्रशंसकों के लिए ये साल बहुत दिलचस्प होने जा रहा है। दरअसल, वेब सीरीज हॉकआई (Hawkeye) की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। मार्वेल स्टूडियोज की सीरीज ‘हॉकआई’ 24 नवंबर को रिलीज होगी। इस सीरिज में हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर अपने किरदार को दोबारा निभाते नजर आएंगे। हबकी उनके साथ एक्ट्रेस केट बिशप भी होंगी। इसके अलावा इस सीरिज में वेरा फ़ार्मिगा, टोनी डाल्टन, जहान मैकक्लेरन, ब्रायन डी’आर्सी जेम्स भी नजर आएंगे।

मार्वल का हॉकआई शो 24 नवंबर को डिज्नी प्लस पर शुरू होगा। इसके एलान के साथ ही एक फोटो भी साझा की है। बता दें कि अभिनेता जेरेमी रेनर मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों में हॉकआई (क्लिंट बार्टन) की भूमिका निभाते रहे हैं। अभिनेता जेरेमी फिल्म थॉर में कैमियो करने के बाद रेनर द अवेंजर्स, अवेंजर्स: एज ऑफ़ अल्ट्रॉन और कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर में हॉकआई का अभिनय कर चुके हैं। 

बता दें कि जेरेमी रेनर हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और अपने अपडेट और तस्वीरें अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते हैं। उनके प्रशंसक भी उनकी नई फिल्मों और पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। जेरेमी रेनर ने बड़ी फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाईं। द हर्ट लॉकर में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए अकादमी पुरस्कार और द टाउन में उनके प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के अकादमी पुरस्कार के लिए नामित किया गया था।

विस्तार

मार्वेल सिनेमैटिक यूनीवर्स में दिलचस्पी रखने वाले इनके करोड़ों भारतीय प्रशंसकों के लिए ये साल बहुत दिलचस्प होने जा रहा है। दरअसल, वेब सीरीज हॉकआई (Hawkeye) की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। मार्वेल स्टूडियोज की सीरीज ‘हॉकआई’ 24 नवंबर को रिलीज होगी। इस सीरिज में हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर अपने किरदार को दोबारा निभाते नजर आएंगे। हबकी उनके साथ एक्ट्रेस केट बिशप भी होंगी। इसके अलावा इस सीरिज में वेरा फ़ार्मिगा, टोनी डाल्टन, जहान मैकक्लेरन, ब्रायन डी’आर्सी जेम्स भी नजर आएंगे।

मार्वल का हॉकआई शो 24 नवंबर को डिज्नी प्लस पर शुरू होगा। इसके एलान के साथ ही एक फोटो भी साझा की है। बता दें कि अभिनेता जेरेमी रेनर मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों में हॉकआई (क्लिंट बार्टन) की भूमिका निभाते रहे हैं। अभिनेता जेरेमी फिल्म थॉर में कैमियो करने के बाद रेनर द अवेंजर्स, अवेंजर्स: एज ऑफ़ अल्ट्रॉन और कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर में हॉकआई का अभिनय कर चुके हैं। 

बता दें कि जेरेमी रेनर हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और अपने अपडेट और तस्वीरें अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते हैं। उनके प्रशंसक भी उनकी नई फिल्मों और पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। जेरेमी रेनर ने बड़ी फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाईं। द हर्ट लॉकर में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए अकादमी पुरस्कार और द टाउन में उनके प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के अकादमी पुरस्कार के लिए नामित किया गया था।



Source link

Click to comment

Most Popular