Entertainment
Marvel Studios: दर्शकों का इंतजार खत्म, सामने आई मार्वल स्टूडियो की वेब सीरिज 'हॉकआई' की रिलीज डेट, जानें कब और कहां देखें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: स्वाति सिंह
Updated Thu, 29 Jul 2021 11:29 PM IST
सार
मार्वेल सिनेमैटिक यूनीवर्स में दिलचस्पी रखने वाले इनके करोड़ों भारतीय प्रशंसकों के लिए ये साल बहुत दिलचस्प होने जा रहा है। दरअसल, वेब सीरीज हॉकआई (Hawkeye) की रिलीज डेट का एलान कर दिया है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
मार्वल का हॉकआई शो 24 नवंबर को डिज्नी प्लस पर शुरू होगा। इसके एलान के साथ ही एक फोटो भी साझा की है। बता दें कि अभिनेता जेरेमी रेनर मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों में हॉकआई (क्लिंट बार्टन) की भूमिका निभाते रहे हैं। अभिनेता जेरेमी फिल्म थॉर में कैमियो करने के बाद रेनर द अवेंजर्स, अवेंजर्स: एज ऑफ़ अल्ट्रॉन और कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर में हॉकआई का अभिनय कर चुके हैं।
बता दें कि जेरेमी रेनर हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और अपने अपडेट और तस्वीरें अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते हैं। उनके प्रशंसक भी उनकी नई फिल्मों और पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। जेरेमी रेनर ने बड़ी फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाईं। द हर्ट लॉकर में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए अकादमी पुरस्कार और द टाउन में उनके प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के अकादमी पुरस्कार के लिए नामित किया गया था।
विस्तार
#Hawkeye never misses 🏹 so don’t miss @JeremyRenner and @HaileeSteinfeld in this @EW exclusive first-look of Marvel Studios’ Hawkeye. The Original Series starts streaming Wednesday, November 24 on @DisneyplusHSP. pic.twitter.com/NTtnYURDji
— Marvel India (@Marvel_India) July 29, 2021
मार्वल का हॉकआई शो 24 नवंबर को डिज्नी प्लस पर शुरू होगा। इसके एलान के साथ ही एक फोटो भी साझा की है। बता दें कि अभिनेता जेरेमी रेनर मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों में हॉकआई (क्लिंट बार्टन) की भूमिका निभाते रहे हैं। अभिनेता जेरेमी फिल्म थॉर में कैमियो करने के बाद रेनर द अवेंजर्स, अवेंजर्स: एज ऑफ़ अल्ट्रॉन और कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर में हॉकआई का अभिनय कर चुके हैं।
बता दें कि जेरेमी रेनर हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और अपने अपडेट और तस्वीरें अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते हैं। उनके प्रशंसक भी उनकी नई फिल्मों और पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। जेरेमी रेनर ने बड़ी फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाईं। द हर्ट लॉकर में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए अकादमी पुरस्कार और द टाउन में उनके प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के अकादमी पुरस्कार के लिए नामित किया गया था।