बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Sat, 15 Jan 2022 03:10 PM IST
सार
Maruti Suzuki hikes Vehicles Prices By Up To 4.3 Percent: आप मारुति सुजूकी की कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, कंपनी ने अपनी कारों के दाम बढ़ा दिए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने विभिन्न मॉडलों के दामों में 4.3 फीसदी तक का इजाफा किया है।
मारुति सुजुकी की कारें महंगी
– फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
विस्तार
लागत का बोझ बढ़ने पर किया निर्णय
शनिवार को कंपनी की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, उत्पादन लागत में हुई वृद्धि के बोझ को आंशिक रूप से कम करने के लिए कंपनी की तरफ से ये बड़ा कदम उठाया गया है। कंपनी ने अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 0.1 से 4.3 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी की ओर से कहा गया है कि दिल्ली शोरूम में विभिन्न मॉडलों की औसत कीमत में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
नई कीमतें शनिवार से लागू हुईं
नए कीमतें आज से प्रभावी हो गई हैं। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मारुति आल्टो से लेकर एस-क्रॉस मॉडल तक की कारों की बिक्री करती है। इनकी कीमत 3.15 लाख रुपये से 12.56 लाख रुपये तक है। बता दें कि पिछले साल मारुति ने अपनी कारों के दाम तीन बार बढ़ाए थे। इसके तहत जनवरी 2021 में मारुति ने कीमतों में 1.4 प्रतिशत, अप्रैल 2021 में 1.6 प्रतिशत और सितंबर 2021 में 1.9 प्रतिशत यानी कुल मिलाकर 4.9 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी।