एकता कपूर और कंगना रणौत का रियलिटी शो लॉकअप इस समय चर्चा में बना हुआ है। कंगना और एकता रिलीज से पहले इसका जमकर प्रमोशन कर रही हैं। ये शो 27 फरवरी से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा। हाल ही में शो का पोस्टर जारी किया गया था जिसमें कंगना जेलर बनी हुई दिखाई दे रही थीं। जहां जेल में कंटेस्टेंट की असल जिंदगी के विवादों पर फैसला किया जाएगा तो वहीं जेल में सर्वाइव करने के लिए भी कंटेस्टेंट एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आने वाले हैं। । इस शो में 16 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट होंगे जो कंगना की जेल में कैद में होंगे। हालांकि इनमें से अभी किसी का चेहरा सामने नहीं आया है। अब पूनम पांडे को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया है और खबर है कि वह कंगना के शो में एंट्री कर सकती हैं।
Entertainment
LockUpp: मुंबई की सड़कों पर घूमती दिखीं पूनम पांडे, क्या कंगना के शो में लेने वाली हैं एंट्री?
इन तस्वीरों में पूनम पांडे का लुक सिंपल नजर आ रहा है। वह एक व्हाइट कलर की साटन की ड्रेस में नजर आ रही हैं और इसी के साथ उन्होंने स्ट्रेप वाली मैचिंग सैंडल के साथ लुक को पूरा किया है। तस्वीरों में पूनम अलग-अलग तरह से पोज देती हुई भी नजर आ रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस पूनम पांडे कंगना के शो की पहली कंटेस्टेंट होंगी। पूनम पांडे हमेशा से ही अपने बोल्ड फोटोज और अन्य कई चीजों को लेकर विवादों में रही हैं। ऐसे में अगर शो में उनकी एंट्री होती है तो जाहिर तौर पर धमाका तो होगा ही।