Entertainment

Lock Upp: आजमा फल्लाह पर फूटा जीशान खान का गुस्सा, उठाया हाथ, बोले- टुकड़े कर दूंगा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Tue, 19 Apr 2022 12:58 AM IST

सार

कंगना रणौत का रियलिटी शो सुर्खियों में है। शो में अब लड़ाई-झगड़ा भी शुरू हो गया है। लेटेस्ट एपिसोड में जीशान और आजमा के बीच बवाल देखने को मिला। 

ख़बर सुनें

कंगना रणौत का रिलयिटी शो ‘लॉकअप’ सुर्खियों में हैं। अब तक शो में कंटेस्टेंट्स अपने खुलासों की वजह से चर्चा में बने हुए थे लेकिन अब कंगना की कैद में मौजूद कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़ा भी शुरू हो गया है। शो में जीशान और आजमा के बीच कुछ खास नहीं बनती है। दोनों को अक्सर लड़ते देखा गया है। लेटेस्ट एपिसोड में भी जीशान खान और आजमा फल्लाह के बीच लड़ाई देखने को मिली। दोनों के बीच लड़ाई इतनी आगे बढ़ गई कि जीशान ने आजमा पर हाथ तक उठा दिया, जिसके बाद पूरा मामला और ज्यादा गर्म हो गया। 

दरअसल, आजमा फल्लाह ने जीशान खान की गर्लफ्रेंड रिहाना पंडित के लिए भला-बुरा कहा था। इस वजह से जीशान भावुक भी हो जाते हैं। लेकिन जब आजमा बार-बार रिहाना के लिए कुछ न कुछ बोलती रहती हैं, तो जीशान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। इस दौरान वह गुस्से में आजमा को मारने की कोशिश भी करते हैं लेकिन बीच में सब आकर उन्हें रोक देते हैं। आजमा की बातें सुनने के बाद जीशान उनका सूटकेस उठाकर यार्ड एरिया में फेंक देते हैं।

आजमा का सामान किया बर्बाद
आजमा की बातें सुनने के बाद जीशान उनके सामान के साथ तोड़फोड़ करना शुरू कर देते हैं। सूटकेस फेंकने के बाद जीशान आजमा के मेकअप का सारा सामान खराब कर देते हैं। इतना ही नहीं, वह आजमा की दवाइयां तक फेंक देते हैं। 

आजमा को दी धमकी
जीशान खान का गुस्सा यहीं शांत नहीं होता। वह आजमा फल्लाह को धमकी देते हुए कहते हैं, ‘उसे बोलो चुप रह, मैं उसका मुंह पकड़कर उसके जबड़ों को अलग कर दूंगा और टुकड़े कर दूंगा।’ इतना नहीं, जीशान आजमा के चेहरे पर छाड़ू से मार देते हैं और वह उन्हें जोरदार धक्का भी देते हैं। जीशान की ये हरकत देखकर जेल में मौजूद बाकि कंटेस्टेंट्स भी भड़क जाते हैं और उन्हें शांत करवाने की कोशिश करते हैं। 

करण कुंद्रा करेंगे जीशान का फैसला
जीशान खान का शो में ये बर्ताव देखकर कंगना रणौत और करण कुंद्रा दोनों भड़क गए हैं। करण कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह खुद जीशान का फैसला करने के लिए सेट की ओर जा रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि कंगना ने उन्हें फोन किया था और इस पर फैसला लेने के लिए कहा था।

विस्तार

कंगना रणौत का रिलयिटी शो ‘लॉकअप’ सुर्खियों में हैं। अब तक शो में कंटेस्टेंट्स अपने खुलासों की वजह से चर्चा में बने हुए थे लेकिन अब कंगना की कैद में मौजूद कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़ा भी शुरू हो गया है। शो में जीशान और आजमा के बीच कुछ खास नहीं बनती है। दोनों को अक्सर लड़ते देखा गया है। लेटेस्ट एपिसोड में भी जीशान खान और आजमा फल्लाह के बीच लड़ाई देखने को मिली। दोनों के बीच लड़ाई इतनी आगे बढ़ गई कि जीशान ने आजमा पर हाथ तक उठा दिया, जिसके बाद पूरा मामला और ज्यादा गर्म हो गया। 

दरअसल, आजमा फल्लाह ने जीशान खान की गर्लफ्रेंड रिहाना पंडित के लिए भला-बुरा कहा था। इस वजह से जीशान भावुक भी हो जाते हैं। लेकिन जब आजमा बार-बार रिहाना के लिए कुछ न कुछ बोलती रहती हैं, तो जीशान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। इस दौरान वह गुस्से में आजमा को मारने की कोशिश भी करते हैं लेकिन बीच में सब आकर उन्हें रोक देते हैं। आजमा की बातें सुनने के बाद जीशान उनका सूटकेस उठाकर यार्ड एरिया में फेंक देते हैं।

आजमा का सामान किया बर्बाद

आजमा की बातें सुनने के बाद जीशान उनके सामान के साथ तोड़फोड़ करना शुरू कर देते हैं। सूटकेस फेंकने के बाद जीशान आजमा के मेकअप का सारा सामान खराब कर देते हैं। इतना ही नहीं, वह आजमा की दवाइयां तक फेंक देते हैं। 

आजमा को दी धमकी

जीशान खान का गुस्सा यहीं शांत नहीं होता। वह आजमा फल्लाह को धमकी देते हुए कहते हैं, ‘उसे बोलो चुप रह, मैं उसका मुंह पकड़कर उसके जबड़ों को अलग कर दूंगा और टुकड़े कर दूंगा।’ इतना नहीं, जीशान आजमा के चेहरे पर छाड़ू से मार देते हैं और वह उन्हें जोरदार धक्का भी देते हैं। जीशान की ये हरकत देखकर जेल में मौजूद बाकि कंटेस्टेंट्स भी भड़क जाते हैं और उन्हें शांत करवाने की कोशिश करते हैं। 

करण कुंद्रा करेंगे जीशान का फैसला

जीशान खान का शो में ये बर्ताव देखकर कंगना रणौत और करण कुंद्रा दोनों भड़क गए हैं। करण कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह खुद जीशान का फैसला करने के लिए सेट की ओर जा रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि कंगना ने उन्हें फोन किया था और इस पर फैसला लेने के लिए कहा था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: