Business

LIC IPO: एक हफ्ते में 12 लाख खातों से किया गया पैन लिंक, 28 फरवरी तक ही कर सकते हैं ये जरूरी काम

Posted on

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Sat, 19 Feb 2022 11:53 AM IST

सार

Race For LIC IPO Quota: एलआईसी के आईपीओ में कोटा पाकर निवेश करने की रेस तेज हो चुकी है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक हफ्ते के भीतर ही 12 लाख से ज्यादा एलआईसी पॉलिसीधारकों ने अपने खाते से पैन कार्ड को लिंक किया है। यानी साफ है कि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के आईपीओ को लेकर निवेशकों में खासा रुझान देखने को मिल रहा है।

 

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

देश के इतिहास का सबसे बड़ा एलआईसी का आईपीओ आने में थोड़ा ही समय बाकी रह गया है। मार्च में इसे लॉन्च किया जाना है। इसमें निवेश करने के लिए खाताधारकों के अकाउंट से पैन कार्ड लिंक होना जरूरी है। बीमा कंपनी की अपील के बाद आईपीओ में कोटा पाने के लिए इस काम को करने वालों की संख्या में तेज इजाफा देखने को मिल रहा है। 

आईपीओ में निवेश करने की होड़ 
एलआईसी के आईपीओ में कोटा पाकर निवेश करने की रेस तेज हो चुकी है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक हफ्ते के भीतर ही 12 लाख से ज्यादा एलआईसी पॉलिसीधारकों ने अपने खाते से पैन कार्ड को लिंक किया है। यानी साफ है कि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के आईपीओ को लेकर निवेशकों में खासा रुझान देखने को मिल रहा है और वे इसमें निवेश कर कमाई का मौका छोड़ना नहीं चाहते। 

बीमाकर्ता की अपील के बाद उछाल
इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने स्थायी खाता संख्या (पैन) को एलआईसी पॉलिसियों से जोड़ने वाले पॉलिसीधारकों में उछाल देखना शुरू कर दिया है, जो बीमाकर्ता की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) में भाग लेने के लिए उनके बीच एक बड़ी प्रतिक्रिया का संकेत देता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि लगभग 92 लाख पॉलिसीधारकों के पास उनकी एलआईसी पॉलिसियों से जुड़े डीमैट खाते हैं। एलआईसी और सरकार को उम्मीद है कि एक करोड़ से अधिक पॉलिसीधारकों के डीमैट खाते 28 फरवरी तक उनकी नीतियों से जुड़े होंगे। 

28 फरवरी तक कर सकते हैं अपडेट
आपको बता दें कि एलआईसी के आईपीओ में निवेश करने के लिए सबसे पहले पॉलिसीधारकों को अपने खाते से पैन कार्ड का अपडेट करना जरूरी है। ऐसा न करने पर निवेश नहीं किया जा सकेगा। इस जरूरी काम को करने के लिए अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित की गई है। आप बेहद आसान तरीके से घर बैठे ऑनलाइन ही इस काम को निपटा सकते हैं। तो फिर अगर आपने ये खाते से पैन को लिंक नहीं किया है तो फिर बताए गए तरीके से इस काम को तुरंत कर लें। 

10 स्टेप में करें पैन डिटेल अपडेट

  1. एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  2. होमपेज पर ‘Online PAN Registration’ विकल्प चुनें। 
  3. अब रजिस्ट्रेशन पेज पर ‘Proceed’ पर क्लिक करें।
  4. नए पेज पर पैन, ईमेल, मोबाइल नंबर और पॉलिसी नंबर भरें। 
  5. इसके बार कैप्चा कोड को सही ढंग से दर्ज करें। 
  6. अब ओटीपी रिक्वेस्ट पर क्लिक करें। 
  7. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। 
  8. अब निर्धारित स्थान पर ओटीपी डालें और सब्मिट कर दें। 
  9. इसके बाद रजिस्ट्रेशन सफल होने का मैसेज मिल जाएगा। 
  10. फिर जन्म तिथि, पॉलिसी-पैन नंबर से स्टेटस चेक कर लें। 
इतना रह सकता है प्राइस बैंड
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलआईसी का आईपीओ 11 मार्च को लॉन्च हो सकता है। इसका साइज 65,000 करोड़ रुपये तक होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि इसका इश्यू प्राइस 2000 से 2100 रुपये होने की संभावना है। गौरतलब है कि सरकार ने रविवार 13 फरवरी को एलआईसी का मसौदा दस्तावेज बाजार नियामक सेबी के पास जमा किया था। हालांकि, आईपीओ के पेश होने की तारीख की अभी तक आधिकारिक घोषणा नही की गई है। बता दें कि एलआईसी आईपीओ में 10 फीसदी हिस्सेदारी पॉलिसी धारकों के लिए, जबकि 5 फीसदी हिस्सेदारी कंपनी के कर्मचारियों के लिए निर्धारित की गई है। सरकार की ओर से साझा की गई जानकारियों में भी इस बात का कई बार जिक्र किया गया है कि इसकी लिस्टिंग मार्च 2022 में पूरी हो जाएगी।

पूरी तरह ऑफर फॉर सेल आईपीओ
एलआईसी का ये आईपीओ अब तक सबसे बड़ा आईपीओ होगा। सेबी में सौंपे गए डीआरएपी के अनुसार, एलआईसी का इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा। इसमें सरकार अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी के अंतर्गत 31.6 करोड़ शेयर जारी करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हिसाब से कंपनी की एम्बेडेड वैल्यू 5.4 लाख करोड़ रुपये होगी। अमूमन किसी बीमा कंपनी का मार्केट कैप इस वैल्यू का चार गुना होता है। इस हिसाब से देखें तो एलआईसी की मार्केट वैल्यू 288 अरब डॉलर यानी करीब 22 लाख करोड़ रुपये होगी और एलआईसी देश की सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनी बन जाएगी। 

विस्तार

देश के इतिहास का सबसे बड़ा एलआईसी का आईपीओ आने में थोड़ा ही समय बाकी रह गया है। मार्च में इसे लॉन्च किया जाना है। इसमें निवेश करने के लिए खाताधारकों के अकाउंट से पैन कार्ड लिंक होना जरूरी है। बीमा कंपनी की अपील के बाद आईपीओ में कोटा पाने के लिए इस काम को करने वालों की संख्या में तेज इजाफा देखने को मिल रहा है। 

आईपीओ में निवेश करने की होड़ 

एलआईसी के आईपीओ में कोटा पाकर निवेश करने की रेस तेज हो चुकी है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक हफ्ते के भीतर ही 12 लाख से ज्यादा एलआईसी पॉलिसीधारकों ने अपने खाते से पैन कार्ड को लिंक किया है। यानी साफ है कि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के आईपीओ को लेकर निवेशकों में खासा रुझान देखने को मिल रहा है और वे इसमें निवेश कर कमाई का मौका छोड़ना नहीं चाहते। 

बीमाकर्ता की अपील के बाद उछाल

इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने स्थायी खाता संख्या (पैन) को एलआईसी पॉलिसियों से जोड़ने वाले पॉलिसीधारकों में उछाल देखना शुरू कर दिया है, जो बीमाकर्ता की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) में भाग लेने के लिए उनके बीच एक बड़ी प्रतिक्रिया का संकेत देता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि लगभग 92 लाख पॉलिसीधारकों के पास उनकी एलआईसी पॉलिसियों से जुड़े डीमैट खाते हैं। एलआईसी और सरकार को उम्मीद है कि एक करोड़ से अधिक पॉलिसीधारकों के डीमैट खाते 28 फरवरी तक उनकी नीतियों से जुड़े होंगे। 

28 फरवरी तक कर सकते हैं अपडेट

आपको बता दें कि एलआईसी के आईपीओ में निवेश करने के लिए सबसे पहले पॉलिसीधारकों को अपने खाते से पैन कार्ड का अपडेट करना जरूरी है। ऐसा न करने पर निवेश नहीं किया जा सकेगा। इस जरूरी काम को करने के लिए अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित की गई है। आप बेहद आसान तरीके से घर बैठे ऑनलाइन ही इस काम को निपटा सकते हैं। तो फिर अगर आपने ये खाते से पैन को लिंक नहीं किया है तो फिर बताए गए तरीके से इस काम को तुरंत कर लें। 

10 स्टेप में करें पैन डिटेल अपडेट

  1. एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  2. होमपेज पर ‘Online PAN Registration’ विकल्प चुनें। 
  3. अब रजिस्ट्रेशन पेज पर ‘Proceed’ पर क्लिक करें।
  4. नए पेज पर पैन, ईमेल, मोबाइल नंबर और पॉलिसी नंबर भरें। 
  5. इसके बार कैप्चा कोड को सही ढंग से दर्ज करें। 
  6. अब ओटीपी रिक्वेस्ट पर क्लिक करें। 
  7. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। 
  8. अब निर्धारित स्थान पर ओटीपी डालें और सब्मिट कर दें। 
  9. इसके बाद रजिस्ट्रेशन सफल होने का मैसेज मिल जाएगा। 
  10. फिर जन्म तिथि, पॉलिसी-पैन नंबर से स्टेटस चेक कर लें। 

इतना रह सकता है प्राइस बैंड

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलआईसी का आईपीओ 11 मार्च को लॉन्च हो सकता है। इसका साइज 65,000 करोड़ रुपये तक होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि इसका इश्यू प्राइस 2000 से 2100 रुपये होने की संभावना है। गौरतलब है कि सरकार ने रविवार 13 फरवरी को एलआईसी का मसौदा दस्तावेज बाजार नियामक सेबी के पास जमा किया था। हालांकि, आईपीओ के पेश होने की तारीख की अभी तक आधिकारिक घोषणा नही की गई है। बता दें कि एलआईसी आईपीओ में 10 फीसदी हिस्सेदारी पॉलिसी धारकों के लिए, जबकि 5 फीसदी हिस्सेदारी कंपनी के कर्मचारियों के लिए निर्धारित की गई है। सरकार की ओर से साझा की गई जानकारियों में भी इस बात का कई बार जिक्र किया गया है कि इसकी लिस्टिंग मार्च 2022 में पूरी हो जाएगी।

पूरी तरह ऑफर फॉर सेल आईपीओ

एलआईसी का ये आईपीओ अब तक सबसे बड़ा आईपीओ होगा। सेबी में सौंपे गए डीआरएपी के अनुसार, एलआईसी का इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा। इसमें सरकार अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी के अंतर्गत 31.6 करोड़ शेयर जारी करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हिसाब से कंपनी की एम्बेडेड वैल्यू 5.4 लाख करोड़ रुपये होगी। अमूमन किसी बीमा कंपनी का मार्केट कैप इस वैल्यू का चार गुना होता है। इस हिसाब से देखें तो एलआईसी की मार्केट वैल्यू 288 अरब डॉलर यानी करीब 22 लाख करोड़ रुपये होगी और एलआईसी देश की सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनी बन जाएगी। 

Source link

Click to comment

Most Popular