Sports

Korea Open: सेमीफाइनल में सीयंग से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुईं सिंधू, अब सारी उम्मीदें श्रीकांत पर

Posted on

{“_id”:”62511bc2d3ab893a4461d6ce”,”slug”:”pv-sindhu-lost-against-seyong-in-korea-open-know-k-srikanth-match-result”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Korea Open: सेमीफाइनल में सीयंग से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुईं सिंधू, अब सारी उम्मीदें श्रीकांत पर”,”category”:{“title”:”Badminton”,”title_hn”:”बैडमिंटन”,”slug”:”badminton”}}

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सुंचेओन
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sat, 09 Apr 2022 11:14 AM IST

सार

सेमीफाइनल मैच में सिंधू को सीयंग के खिलाफ सीधे सेट में 21-14, 21-17 से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अश्विनी औप सिक्की की जोड़ी भी 19-21, 17-21 से यह मैच हार चुकी है। 
 

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

कोरिया ओपेन में भारत के लिए लगातार दो मैच निराशाजनक रहे हैं। भारतीय  बैडमिंडन स्टार पीवी सिंधू को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एन सिक्की और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी भी अपना मैच हार चुकी है। अब भारत की उम्मीदें सिर्फ श्रीकांत पर टिकी हुई हैं। दूसरी सीड एन सीयंग के खिलाफ मैच में सिंधू कभी भी लय में नहीं दिखीं और सीधे सेटों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं एन सिक्की और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी भी इस मैच में लय नहीं पकड़ सकी। भारतीय जोड़ी को 19-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। 

सिंधू सीयंग के खिलाफ दूसरे सेट में लय में दिखी थीं, लेकिन पलटवार नहीं कर पाईं और कोरिया की खिलाड़ी ने लगातार दूसरा सेट जीतकर यह मैच भी अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में स्कोर 17-18 के करीब पहुंच चुका था। इसके बाद सीयंग ने लगातार चार अंक लेकर मैच अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में सिंधू ने 3-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन कोरिया की खिलाड़ी ने शानदार वापसी कर मैच अपने नाम किया। 

सिंधू ने 21-10, 21-16 से जीता था क्वार्टर फाइनल मैच
तीसरी सीड सिंधू ने 43 मिनट तक चले मुकाबले में सातवीं सीड थाइलैंड की बुसनान को सीधे सेट में 21-10,21-16 से हराया था। दो बार की ओलंपिक विजेता सिंधू शुरुआत में 2-5 के अंतर से पिछड़ रही थीं। इसके बाद उन्होंने लगातार चार प्वाइंट लेकर 6-5 की बढ़त बनाई और 21-10 से पहला सेट अपने नाम किया। वहीं दूसरे सेट में उन्होंने शुरुआत में ही 8-2 की बढ़त ले ली थी। उन्होंने इसे जारी रखा और यह सेट 21-16 के अंतर से जीता था। 

विस्तार

कोरिया ओपेन में भारत के लिए लगातार दो मैच निराशाजनक रहे हैं। भारतीय  बैडमिंडन स्टार पीवी सिंधू को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एन सिक्की और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी भी अपना मैच हार चुकी है। अब भारत की उम्मीदें सिर्फ श्रीकांत पर टिकी हुई हैं। दूसरी सीड एन सीयंग के खिलाफ मैच में सिंधू कभी भी लय में नहीं दिखीं और सीधे सेटों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं एन सिक्की और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी भी इस मैच में लय नहीं पकड़ सकी। भारतीय जोड़ी को 19-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। 

सिंधू सीयंग के खिलाफ दूसरे सेट में लय में दिखी थीं, लेकिन पलटवार नहीं कर पाईं और कोरिया की खिलाड़ी ने लगातार दूसरा सेट जीतकर यह मैच भी अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में स्कोर 17-18 के करीब पहुंच चुका था। इसके बाद सीयंग ने लगातार चार अंक लेकर मैच अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में सिंधू ने 3-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन कोरिया की खिलाड़ी ने शानदार वापसी कर मैच अपने नाम किया। 

सिंधू ने 21-10, 21-16 से जीता था क्वार्टर फाइनल मैच

तीसरी सीड सिंधू ने 43 मिनट तक चले मुकाबले में सातवीं सीड थाइलैंड की बुसनान को सीधे सेट में 21-10,21-16 से हराया था। दो बार की ओलंपिक विजेता सिंधू शुरुआत में 2-5 के अंतर से पिछड़ रही थीं। इसके बाद उन्होंने लगातार चार प्वाइंट लेकर 6-5 की बढ़त बनाई और 21-10 से पहला सेट अपने नाम किया। वहीं दूसरे सेट में उन्होंने शुरुआत में ही 8-2 की बढ़त ले ली थी। उन्होंने इसे जारी रखा और यह सेट 21-16 के अंतर से जीता था। 

Source link

Click to comment

Most Popular