Entertainment

Khufiya: नेटफ्लिक्स के लिए विशाल भारद्वाज बनाएंगे ‘खुफिया’, तब्बू को मिली ये चौंकाने वाली भूमिका

सार

निर्माता निर्देशक विशाल भारद्वाज खुद अपनी अगली फिल्म नेटफ्लिक्स के लिए बनाने जा रहे हैं। ये वही फिल्म है जिसमें तब्बू को लेने की चर्चाएं हिंदी फिल्म जगत में बीते हफ्ते से जोरों पर है। 

खुफिया स्टारकास्ट
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

ख़बर सुनें

अपने बेटे के लिए हाल ही में एक फीचर फिल्म बनाने का एलान करने वाले निर्माता निर्देशक विशाल भारद्वाज खुद अपनी अगली फिल्म नेटफ्लिक्स के लिए बनाने जा रहे हैं। ये वही फिल्म है जिसमें तब्बू को लेने की चर्चाएं हिंदी फिल्म जगत में बीते हफ्ते से जोरों पर है। हिंदी सिनेमा में रॉ एजेंट्स की कहानियों की आई बयार का ये नया झोंका है और विशाल भारद्वाज ने इसका नाम रखा है ‘खुफिया’। फिल्म की कहानी अमर भूषण उपन्यास ‘एस्केप टू नोव्हेयर’ पर आधारित है। इस कहानी के मुख्य किरदार का नाम कृष्णा मेहरा है जिसको भारत की रक्षा उपकरणों की खरीद फरोख्त में शामिल लोगों पर नजर रखने की जिम्मेदारी मिली है।

बतौर हीरोइन तब्बू के एक तरह से सिनेमा से दूर हो जाने के बाद ये निर्देशक विशाल भारद्वाज ही थे तो उन्हें वापस लाइम लाइट में लाए थे। फिल्म ‘मकबूल’ से शुरू हुई तब्बू की इस सेकेंड इनिंग्स ने इसके बाद उनकी बेहतरीन अदाकारी के कई चर्चित पड़ाव देखे हैं। तब्बू भी फिर से विशाल भारद्वाज के साथ काम करने की तैयारी में जुटी हैं। इस मौके पर वह कहती हैं, ‘फिल्म ‘खुफिया’ एक ऐसी फिल्म है जो मेरे दिल के बेहत करीब है। इस जासूसी थ्रिलर का हिस्सा बनने को लेकर मैं बहुत रोमांचित हूं। और, जैसा कि हमेशा होता है विशाल भारद्वाज के साथ काम करने की मुझे बेहद खुशी है, ये मेरे लिए घर वापसी जैसा भी है।’

देश के रक्षा मामलों की जानकारी लीक करने वाले जासूस की तलाश पर टिकी फिल्म ‘खुफिया’ का निर्माण भी विशाल भारद्वाज की ही कंपनी करेगी। फिल्म में तब्बू के अलावा आशीष विद्यार्थी, अली फजल और वामिका गब्बी भी अहम किरदारों में दिखेंगे। फिल्म के गुरुवार को हुए एलान पर खुशी जाहिर करते हुए विशाल कहते हैं, ‘फिल्म ‘खुफिया’ में मेरी कोशिश एक हैरान कर देने वाली जासूसी फिल्म बनाने की है। ये फिल्म सूचना और पर्यवेक्षण की धीमी धीमी आंच के ठीक उलट होगी और इसमें गहरे तक पैठ बना चुकीं इंसानी भावनाओं का आपसी टकराव अहम होगा।’

फिल्म ‘खुफिया’ को विशाल भारद्वाज और रोहन नरुला ने लिखा है। फिल्म का प्री प्रोडक्शन पहले से ही जारी है और उम्मीद की जा रही है कि इसकी शूटिंग भी विशाल जल्द ही शुरू कर देंगे। बतौर निर्देशक विशाल की पारी अगले साल 20 साल पूरी कर लेगी। फिल्म ‘मकड़ी’ से शुरू हुआ विशाल का निर्देशकीय सफर पिछले कुछ साल से ढलान पर है। ‘सात खून माफ’ के फ्लॉप होने के बाद से गड़बड़ाया विशाल का करियर ‘मटरू की बिजली का मंडोला’,  ‘हैदर’,  ‘रंगून’ से होते हुए ‘पटाखा’ तक आते आते फुस्स सा हो चुका था। बीते महीने ही विशाल ने अपने बेटे आसमान की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ‘कुत्ते’ का एलान भी किया है।

हिंदी सिनेमा में इन रॉ एजेंट्स की कहानियों पर फिल्में बनाने की जो लहर चल रही है। विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘खुफिया’ उसकी अगली कड़ी है। हिंदी सिनेमा में जासूसी फिल्मों का सिलसिला ‘टाइगर जिंदा है’ से फिर से शुरू हुआ और ‘टाइगर 3’ तक आते आते अब गजब का विस्तार पा चुका है। अक्षय कुमार की इस खेल में एंट्री फिल्म ‘बेलबॉटम’ से पहले निर्देशक नीरज पांडे की जासूसी फिल्मों ‘बेबी’ और ‘नाम शबाना’ से हुई थी। शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म ‘पठान’ में जासूसी करते दिखगें। कंगना रणौत पनी अगली फिल्म ‘धाकड़’ में एक जासूस की भूमिका निभाती दिखेंगी। आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ में उनका निभाया रॉ एजेंट का किरदार लोगों को अब तक याद है। सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म ‘मिशन मजनू’ में रॉ एजेंट के किरदार में हैं और अब बारी फिल्म ‘खुफिया’ की है।

विस्तार

अपने बेटे के लिए हाल ही में एक फीचर फिल्म बनाने का एलान करने वाले निर्माता निर्देशक विशाल भारद्वाज खुद अपनी अगली फिल्म नेटफ्लिक्स के लिए बनाने जा रहे हैं। ये वही फिल्म है जिसमें तब्बू को लेने की चर्चाएं हिंदी फिल्म जगत में बीते हफ्ते से जोरों पर है। हिंदी सिनेमा में रॉ एजेंट्स की कहानियों की आई बयार का ये नया झोंका है और विशाल भारद्वाज ने इसका नाम रखा है ‘खुफिया’। फिल्म की कहानी अमर भूषण उपन्यास ‘एस्केप टू नोव्हेयर’ पर आधारित है। इस कहानी के मुख्य किरदार का नाम कृष्णा मेहरा है जिसको भारत की रक्षा उपकरणों की खरीद फरोख्त में शामिल लोगों पर नजर रखने की जिम्मेदारी मिली है।

बतौर हीरोइन तब्बू के एक तरह से सिनेमा से दूर हो जाने के बाद ये निर्देशक विशाल भारद्वाज ही थे तो उन्हें वापस लाइम लाइट में लाए थे। फिल्म ‘मकबूल’ से शुरू हुई तब्बू की इस सेकेंड इनिंग्स ने इसके बाद उनकी बेहतरीन अदाकारी के कई चर्चित पड़ाव देखे हैं। तब्बू भी फिर से विशाल भारद्वाज के साथ काम करने की तैयारी में जुटी हैं। इस मौके पर वह कहती हैं, ‘फिल्म ‘खुफिया’ एक ऐसी फिल्म है जो मेरे दिल के बेहत करीब है। इस जासूसी थ्रिलर का हिस्सा बनने को लेकर मैं बहुत रोमांचित हूं। और, जैसा कि हमेशा होता है विशाल भारद्वाज के साथ काम करने की मुझे बेहद खुशी है, ये मेरे लिए घर वापसी जैसा भी है।’

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: