एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रतिभा सारस्वत Updated Mon, 13 Sep 2021 08:33 AM IST
रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 जल्द ही अपने फिनाले तक पहुंच जाएगा। फिलाने की तरफ जैसे जेसे शो बढ़ रहा है, एक-एक कंटेस्टेंट्स धीरे-धीरे शो से बाहर होते जा रहे हैं। इस हफ्ते शो का सेमी फाइनल था, जिसमे दो लोगों को एलिमिनेट होना था। जहां एक ओर शनिवार के दिन अभिनव शुक्ला एलिमिनेट हुए वही रविवार के दिन सना मकबूल शो से बाहर हो गईं।
क्या था स्टंट?
रविवार के दिन हुए स्टंट में सना के साथ वरुण और श्वेता तिवारी थे। इस स्टंट मे तीनों को ट्रक पर स्टंट करना था। जहां दो ट्रक एक साथ चल रहे थे। जिसमें से एक ट्रक पर फ्लैग लगे थे और दूसरे पर उन्हें जाकर लगाना था। फ्लैग लगाने के लिए खिलाड़ी को कूदकर दूसरे ट्रक पर जाना था। सबसे पहले वरुण ने इस स्टंट को शानदार तरीके से किया। फिर सना गई, जिन्हें इस स्टंट को करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। आखिर में श्वेता गई जिन्होंने ये स्टंट अच्छे से परफॉर्म किया।