Entertainment

KBC 13: हॉटसीट पर बैठा सिक्योरिटी गार्ड का बेटा, क्या दे पाएगा सात करोड़ के सवाल का सही जवाब?

केबीसी का दूसरा करोड़पति-साहिल आदित्य
– फोटो : सोशल मीडिया

कहते हैं मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती, कुछ ऐसी ही कहानी है केबीसी के शो में आए कंटेस्टेंट साहिल आदित्य अहिरवार की। मध्यप्रदेश के छतरपुर के साहिल सीजन के दूसरे करोड़पति बनने वाले हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की साहिल महज 19 साल के हैं लेकिन उनका संघर्ष बचपन से ही शुरु हो गया था। बेहद गरीब होने के बावजूद भी उनके माता पिता ने हमेशा उन्हें पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

संघर्ष से साहिल बने इतने मजबूत

वह सागर विश्वविद्यालय से बीए हिस्ट्री की पढ़ाई कर रहे हैं। केबीसी में आना सिर्फ उनका सपना नहीं था बल्कि जरुरत भी थी। यहां तक की खुद अमिताभ बच्चन भी साहिल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। केबीसी के दूसरे करोड़पति बनने के बाद साहिल ने अमर उजाला. कॉम से खास बातचीत की और अपनी जिंदगी से जुड़ी ऐसी बातों का जिक्र किया जो इस देश के हर इंसान के लिए प्रेरणा है।

केबीसी का दूसरा करोड़पति-साहिल आदित्य
– फोटो : सोशल मीडिया

सिक्योरिटी गार्ड के बेटे हैं साहिल

साहिल बेहद गरीब परिवार से तालुख रखते हैं। पिता नोएडा में गार्ड की नौकरी करते हैं, जिससे उन्हें 15 हजार रुपये की कमाई होती है। घर में उनके पिता अकेले कमाने वाले शख्स हैं। लेकिन साहिल इसी के साथ बताते हैं कि पिता ने कभी उनपर कमाने का जोर नहीं डाला। वह कहते हैं कि पिता अक्सर कहते हैं कि पढ़ाई जरुरी है, खर्चे की चिंता मत करो।

UPSC NDA&NA 2021
– फोटो : Social media

आईएएस अधिकारी बनना है सपना

साहिल को बचपन से ही पढ़ना पसंद है। उनके बचपन की पढ़ाई सरकारी स्कूल में ही हुई। साहिल ने अमर उजाला. कॉम से बात करते हुए बताया कि दुनिया सरकारी स्कूल को कम समझती है। लेकिन छोटी जगह पर मेरे स्कूल के होने के बावजूद मेरे टीचर्स सबसे अच्छा पढ़ाते थे। उनकी बदौलत की मैं यहां तक पहुंचा हूं। मैं यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहा हूं और आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं।

केबीसी 13
– फोटो : सोशल मीडिया

खेल नहीं था मेरे लिए मुश्किल

साहिल बताते हैं कि उनके लिए केबीसी में हॉट सीट तक पहुंचना मुश्किल जरुर था। लेकिन आगे का खेल ज्यादा परेशानी भरा नहीं था। दरअसल, लंबे समय से मैं परीक्षाओं की तैयारी कर रहा हूं। जिसकी वजह से मुझे अधिकतर सवालों के जवाब आते थे। बस शो में जाने से पहले मैंने स्पोर्ट्स और फिल्मों के बारे में पढ़ा था, जो कि मेरे काम भी आया।

तापसी पन्नू
– फोटो : सोशल मीडिया

सलमान और तापसी हैं पसंद

साहिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और एक्ट्रेस तापसी पन्नू बेहद पसंद हैं। यहां तक की साहिल अमिताभ से तापसी को लेकर कई सवाल किए। साहिल ने कहा कि क्योंकि अमिताभ ने तापसी के साथ काम किया है, इसलिए वह उन्हें अच्छे से जानते होंगे। इस पर अमिताभ बच्चन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: