Entertainment

Kangana Ranaut: कंगना के मुरीद हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कह दी ये बात

Posted on

Kangna ranaut, CM yogi adityanath
– फोटो : insta

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को उनके दमदार अभिनय के लिए तो जाना ही जाता है, लेकिन वह सबसे ज्यादा अपने बेबाक बोलो के लिए सुर्खियों में रहती हैं। बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक कंगना खुलकर अपनी बात कहती नजर आती हैं। इस वजह से बॉलीवुड के साथ राजीतिक गलियारों में भी कंगना की खूब चर्चा होती है। वैसे तो कंगना की फैन फॉलोइंग बहुत लंबी है, लेकिन उनकी इस लिस्ट में एक खास नाम और जुड़ गया है। वो नाम है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी शेयर की है जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ ऐसा कहते नजर आए जिसे सुनकर आप भी कहेंगे कि वह कंगना रनौत के मुरीद हो गए हैं। 

Kangna ranaut, CM yogi adityanath
– फोटो : insta

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कंगना को लेकर कह दी ये बात-

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर की है जिसमें योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि दुनिया का फिल्म सिटी बनेगा सबसे अच्छा फिल्म सिटी बनेगा। तभी एक बात के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि ”कंगना जी की फिल्म तो जरूर देखूंगा मैं”। कंगना रनौत ने इस वीडियो क्लिप को अपनी इंस्टा स्टोरी से शेयर करते हुए लिखा है महाराज जी। इसी के साथ उन्होंने योगी आदित्यनाथ को टैग भी किया है।

kangna ranaut
– फोटो : PTI

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहती हैं। वे अपनी पोस्ट से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। आपको बता दें कि कंगना कई बार बीजेपी के समर्थन में भी ट्वीट करती रहती हैं और उनके बयानों को लेकर कई बार उन्हें बीजेपी को लेकर उनके ट्वीट्स खूब वायरल होते हैं। हाल ही में कंगना किसानों पर किए गए अपने ट्वीट की वजह से चर्चा में आ गई थी। इसके अलावा उन्होंने देश की आजादी को लेकर भी बयान दिया था, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हुआ था।

Kangna ranaut,
– फोटो : insta

बात करें कंगना के वर्क फ्रंट की तो वे फिल्म ‘पंगा’ और ‘थलाइवी’ में नजर आईं थी। जहां ‘पंगा’ फिल्म में दोबारा से कबड्डी चैंपियन बनने की कहानी दिखाई गई है तो वहीं ‘थलाइवी’ में कंगना ने जयललिता का किरदार निभाया है। अब कंगना अपनी आगामी फिल्म तेजस को लेकर चर्चा में हैं।

Source link

Click to comment

Most Popular