Entertainment

Jyotica Tangri: ‘कभी गूगल सर्च में नहीं आता था मेरा नाम, अब मेरे गानों पर बनती हैं 'रील्स'

सार

सिंगर ज्योतिका टांगरी संगीत की दुनिया का नया सितारा हैं। उनके गानों का जमाना दीवाना है। हाल ही में रिलीज उनका रकुल प्रीत सिंह स्टारर गाना ‘ना दूजा कोई’ एक ही हफ्ते में ढाई करोड़ से ऊपर लोग देख चुके हैं। उनका नया गाना ‘जिंदगी’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। 

ज्योतिका टांगरी
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

ख़बर सुनें

सिंगर ज्योतिका टांगरी संगीत की दुनिया का नया सितारा हैं। उनके गानों का जमाना दीवाना है। हाल ही में रिलीज उनका रकुल प्रीत सिंह स्टारर गाना ‘ना दूजा कोई’ एक ही हफ्ते में ढाई करोड़ से ऊपर लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया स्टार निशा गुरगैन स्टारर उनका गाना ‘नखरे’ के व्यूज भी 12 लाख के ऊपर जा चुके हैं और राखी सावंत स्टारर गाने ‘ड्रीम में एंट्री’ की तो खैर क्या ही बात करें, जब से ये गाना रिलीज हुआ है, राखी सावंत के कदम ही जमीन पर नहीं हैं। ज्योतिका महीने भर के अंदर एक से एक हिट गाने देकर काफी खुश हैं। लेकिन अब वह रुकना नहीं चाहती और आगे और बढ़ना चाहती है। वह कहती हैं, “मैं जिन लोगों से मिली और जो जो मौके मुझे मिले, उसमें मैं बहुत लकी रही हूं। जब मैं मुंबई शिफ्ट हुई थी तो मैं अलग अलग कंपोजर के लिए डेमो और स्क्रैच रिकॉर्ड करती थी। मैंने उसको स्ट्रगल के तौर पर नहीं देखा। मैं म्यूजिक एन्जॉय करती हूं। मैं कुछ भी एक्सपेक्ट नहीं करती थी और न ही किसी कंपोजर को कॉल करके पूछती थी गाने को लेकर। मुझे मालूम था एक दिन फोन जरूर आएगा कि मेरी आवाज सलेक्ट हो गई है। अभी तक का सफर बहुत खूबसूरत रहा है।”

ज्योतिका ने एक सिंगिंग रियलिटी टीवी कंटेस्टेंट के तौर पर अपना करियर शुरू किया और आज वह म्यूजिक चार्ट्स को रूल कर रही है। उन्होंने कई हिट गाने ऑडियंस को दिए है जैसे राजकुमार राव और कृति खरबंदा की फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ का गाना ‘पल्लू लटके’ , सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ का गाना ‘खड़के ग्लासी’ और सैफ अली खान की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ का गाना ‘गल्लां करदी’। उनके पंजाबी गाने ‘तू भी रोयेगा’ और ‘डायमंड दा हार’ भी काफी हिट हुए है। ज्योतिका कहती हैं, “मैं जब भी गाना गाती हूं, पूरे दिल से गाती हूं जिस से वह लोगों से कनेक्ट कर सके। अगर किसी गाने को इतने ज्यादा व्यूज मिल रहे है इसका मतलब वह लोगों से कनेक्ट हुआ है। “

अब उनका गाना ‘जिंदगी’ रिलीज हुआ है और उन्हें पूरा यकीन है कि ये भी ऑडियंस से पूरी तरह से कनेक्ट होगा। ज्योतिका ने हिंदुस्तानी क्लासिकल की 15 साल तक ट्रेनिंग ली है। वह कहती हैं, “इस गाने की सबसे खास बात है इसकी म्यूजिकल टीम। इसी म्यूजिकल टीम के साथ हमने इंस्टा रील बनाई थीं और कमाल किया था। कुमार ने यह गाना लिखा है और सुशांत-शंकर ने इसे कम्पोज किया है। इस गाने का जॉनर मुझे पसंद आया। यह गाना सच्चे प्यार करने वालों की फीलिंग बताता है। जहां एक इंसान प्यार में है, और दूसरा नहीं, ऐसे में रिश्ता टॉक्सिक बन जाता है। मुझे पूरा यकीन है इस गाने के माध्यम से वह दर्द समझा जायेगा।”

म्यूजिक इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर ज्योतिका टांगरी बहुत स्पष्टवादी हैं। उनके मुताबिक, “क्योंकि मैं एक म्यूजिशियन हूं, मैं चाहती हूं हर गाने के साथ जस्टिस होना चाहिए। यह मैटर नहीं करता उसे किसने गाया है। इंडस्ट्री में ग्रुप है। मैं भी अपने ही लोगों के साथ जैम करती हूं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बाहर से कोई म्यूजिशियन यहां नहीं आ सकता या उनकी एंट्री बैन है।” ज्योतिका 21 भाषाओं में गा सकती हैं। इस टैलेंट की वजह से वह 2013 में अपने पहले रियलिटी शो ‘एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा’ में गई थीं और उन्हें वहा परफ़ॉर्मर ऑफ द डे का अवार्ड भी मिला था। ज्योतिका कहती हैं, “एक समय था जब मेरा नाम गूगल पर टाइप करने पर कुछ नहीं आता था और अब सोशल मीडिया पर हर जगह मेरे गाने ट्रेंड होते है और उन पर रील्स बनती है। यह सब देखकर मुझे बहुत खुशी मिलती है।”

विस्तार

सिंगर ज्योतिका टांगरी संगीत की दुनिया का नया सितारा हैं। उनके गानों का जमाना दीवाना है। हाल ही में रिलीज उनका रकुल प्रीत सिंह स्टारर गाना ‘ना दूजा कोई’ एक ही हफ्ते में ढाई करोड़ से ऊपर लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया स्टार निशा गुरगैन स्टारर उनका गाना ‘नखरे’ के व्यूज भी 12 लाख के ऊपर जा चुके हैं और राखी सावंत स्टारर गाने ‘ड्रीम में एंट्री’ की तो खैर क्या ही बात करें, जब से ये गाना रिलीज हुआ है, राखी सावंत के कदम ही जमीन पर नहीं हैं। ज्योतिका महीने भर के अंदर एक से एक हिट गाने देकर काफी खुश हैं। लेकिन अब वह रुकना नहीं चाहती और आगे और बढ़ना चाहती है। वह कहती हैं, “मैं जिन लोगों से मिली और जो जो मौके मुझे मिले, उसमें मैं बहुत लकी रही हूं। जब मैं मुंबई शिफ्ट हुई थी तो मैं अलग अलग कंपोजर के लिए डेमो और स्क्रैच रिकॉर्ड करती थी। मैंने उसको स्ट्रगल के तौर पर नहीं देखा। मैं म्यूजिक एन्जॉय करती हूं। मैं कुछ भी एक्सपेक्ट नहीं करती थी और न ही किसी कंपोजर को कॉल करके पूछती थी गाने को लेकर। मुझे मालूम था एक दिन फोन जरूर आएगा कि मेरी आवाज सलेक्ट हो गई है। अभी तक का सफर बहुत खूबसूरत रहा है।”

ज्योतिका ने एक सिंगिंग रियलिटी टीवी कंटेस्टेंट के तौर पर अपना करियर शुरू किया और आज वह म्यूजिक चार्ट्स को रूल कर रही है। उन्होंने कई हिट गाने ऑडियंस को दिए है जैसे राजकुमार राव और कृति खरबंदा की फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ का गाना ‘पल्लू लटके’ , सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ का गाना ‘खड़के ग्लासी’ और सैफ अली खान की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ का गाना ‘गल्लां करदी’। उनके पंजाबी गाने ‘तू भी रोयेगा’ और ‘डायमंड दा हार’ भी काफी हिट हुए है। ज्योतिका कहती हैं, “मैं जब भी गाना गाती हूं, पूरे दिल से गाती हूं जिस से वह लोगों से कनेक्ट कर सके। अगर किसी गाने को इतने ज्यादा व्यूज मिल रहे है इसका मतलब वह लोगों से कनेक्ट हुआ है। “

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: