Sports

Junior Hockey World Cup: रूस हॉकी जूनियर विश्व कप से बाहर, यूक्रेन पर हमले के खिलाफ लिया गया फैसला

Posted on

{“_id”:”621e60815c637d15d6260dd2″,”slug”:”junior-hockey-world-cup-russia-out-of-hockey-junior-world-cup-decision-taken-against-attack-on-ukraine”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Junior Hockey World Cup: रूस हॉकी जूनियर विश्व कप से बाहर, यूक्रेन पर हमले के खिलाफ लिया गया फैसला”,”category”:{“title”:”Other Sports”,”title_hn”:”अन्य खेल”,”slug”:”other-sports”}}

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 01 Mar 2022 11:36 PM IST

सार

एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप एक से 12 अप्रैल तक दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रम में आयोजित किया जाएगा। 
 

जूनियर हॉकी विश्व कप
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने भी वैश्विक खेल बिरादरी के साथ कदम से कदम मिलाते हुए मंगलवार को रूस को आगामी एफआईएच महिला जूनियर विश्व कप में हिस्सा लेने से रोकने का फैसला किया। 

रूस के यूक्रेन पर हमले की विश्व भर में कड़ी निंदा हो रही है और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के आह्वान पर विश्व भर की खेल संस्थाएं उसका बहिष्कार कर रही हैं। 

एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप एक से 12 अप्रैल तक दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रम में आयोजित किया जाएगा। 

इससे पहले फीफा (FIFA) और यूएफा (UEFA) ने भी बड़ा एक्शन लिया है। फीफा ने रूस को 2022 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है। यूएफा ने भी अगले आदेश तक रूस के फुटबॉल क्लबों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं।

उधर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने मौजूदा हालात को देखते हुए रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों की वैश्विक प्रतियोगिताओं में भागीदारी को लेकर बड़ा एलान किया। आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने रूसी और बेलारूसी एथलीटों और अधिकारियों की भागीदारी को अनुमति नहीं देने की सिफारिश की है।

विस्तार

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने भी वैश्विक खेल बिरादरी के साथ कदम से कदम मिलाते हुए मंगलवार को रूस को आगामी एफआईएच महिला जूनियर विश्व कप में हिस्सा लेने से रोकने का फैसला किया। 

रूस के यूक्रेन पर हमले की विश्व भर में कड़ी निंदा हो रही है और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के आह्वान पर विश्व भर की खेल संस्थाएं उसका बहिष्कार कर रही हैं। 

एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप एक से 12 अप्रैल तक दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रम में आयोजित किया जाएगा। 

इससे पहले फीफा (FIFA) और यूएफा (UEFA) ने भी बड़ा एक्शन लिया है। फीफा ने रूस को 2022 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है। यूएफा ने भी अगले आदेश तक रूस के फुटबॉल क्लबों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं।

उधर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने मौजूदा हालात को देखते हुए रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों की वैश्विक प्रतियोगिताओं में भागीदारी को लेकर बड़ा एलान किया। आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने रूसी और बेलारूसी एथलीटों और अधिकारियों की भागीदारी को अनुमति नहीं देने की सिफारिश की है।

Source link

Click to comment

Most Popular