Tech
Joker मैलवेयर: इन सात एप को फोन से तुरंत करें डिलीट, खाली कर सकते हैं बैंक अकाउंट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 22 Dec 2021 10:43 AM IST
सार
Joker malware इतना खतरनाक है कि गूगल प्ले-स्टोर पर पब्लिश होने वाले नए एप को भी अपना शिकार बना लेता है। इससे पहले 15 मोबाइल एप्स में जोकर मैलवेयर की पहचान हुई है और अब सात नए एप्स के नाम सामने आए हैं।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
Joker malware इतना खतरनाक है कि गूगल प्ले-स्टोर पर पब्लिश होने वाले नए एप को भी अपना शिकार बना लेता है। इससे पहले 15 मोबाइल एप्स में जोकर मैलवेयर की पहचान हुई है और अब सात नए एप्स के नाम सामने आए हैं।
Pradeo की रिपोर्ट के मुताबिक जिन एप्स में जोकर मैलवेयर मिला है उनमें पहला नाम Color Message का है जिसे अभी तक 5 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। कहा जा रहा है कि इस एप में मौजूद मैलवेयर रूस के सर्वर से लिंक है।
जोकर मैलवेयर को “Fleeceware” कैटेगरी में रखा गया है जो कि आपकी जानकारी के बिना आपके पैसे चुराने में माहिर है। यह मैलवेयर आपकी इजाजत के बिना प्रीमियम और पेड सर्विस को एक्टिवेट कर देता है। इसके अलावा यह ऑनलाइन ऐड पर भी अपने आप क्लिक करता है और पेड सर्विस एक्टिवेट करता है। जोकर मैलवेयर OTP और बैंक स्टेटमेंट पढ़ने में भी माहिर है।
किन-किन एप में मिला है जोकर मैलवेयर?
- Color Message
- Safety AppLock
- Convenient Scanner 2
- Push Message-Texting&SMS
- Emoji Wallpaper
- Separate Doc Scanner
- Fingertip GameBox
बचने का क्या है तरीका?
यदि आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं जिन्होंने इन एप को अपने फोन में डाउनलोड किया है तो एप को तुरंत डिलीट करें। इसके अलावा गूगल प्ले-स्टोर पर जाएं और मीनू में जाकर सभी सब्सक्रिप्शन को चेक करें और कैंसिल करें। फाइल मैनेजर में जाकर चेक करें और यदि वहां कोई फोल्डर जोकर मैलेवेयर का है तो उसे भी तुरंत डिलीट करें।
विस्तार
Joker malware इतना खतरनाक है कि गूगल प्ले-स्टोर पर पब्लिश होने वाले नए एप को भी अपना शिकार बना लेता है। इससे पहले 15 मोबाइल एप्स में जोकर मैलवेयर की पहचान हुई है और अब सात नए एप्स के नाम सामने आए हैं।
Pradeo की रिपोर्ट के मुताबिक जिन एप्स में जोकर मैलवेयर मिला है उनमें पहला नाम Color Message का है जिसे अभी तक 5 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। कहा जा रहा है कि इस एप में मौजूद मैलवेयर रूस के सर्वर से लिंक है।
जोकर मैलवेयर को “Fleeceware” कैटेगरी में रखा गया है जो कि आपकी जानकारी के बिना आपके पैसे चुराने में माहिर है। यह मैलवेयर आपकी इजाजत के बिना प्रीमियम और पेड सर्विस को एक्टिवेट कर देता है। इसके अलावा यह ऑनलाइन ऐड पर भी अपने आप क्लिक करता है और पेड सर्विस एक्टिवेट करता है। जोकर मैलवेयर OTP और बैंक स्टेटमेंट पढ़ने में भी माहिर है।
किन-किन एप में मिला है जोकर मैलवेयर?
- Color Message
- Safety AppLock
- Convenient Scanner 2
- Push Message-Texting&SMS
- Emoji Wallpaper
- Separate Doc Scanner
- Fingertip GameBox
बचने का क्या है तरीका?
यदि आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं जिन्होंने इन एप को अपने फोन में डाउनलोड किया है तो एप को तुरंत डिलीट करें। इसके अलावा गूगल प्ले-स्टोर पर जाएं और मीनू में जाकर सभी सब्सक्रिप्शन को चेक करें और कैंसिल करें। फाइल मैनेजर में जाकर चेक करें और यदि वहां कोई फोल्डर जोकर मैलेवेयर का है तो उसे भी तुरंत डिलीट करें।