जियो ने इसी साल अपने वार्षिक आम बैठक में जियो फोन नेक्स्ट (Jio Phone Next) की घोषणा की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने Jio Phone Next को दुनिया का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन बताया है। रिलायंस जियो ने Jio Phone Next के लिए गूगल के साथ साझेदारी की है। जियो फोन की घोषणा तो हो गई है लेकिन इसके सभी फीचर्स, कीमत और बिक्री की तारीख के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, हालांकि कंपनी ने यह जरूर कहा है कि दिवाली से पहले Jio Phone Next की बिक्री शुरू होगी। अब गूगल प्ले कंसोल की लिस्टिंग से Jio Phone Next के फीचर्स के बारे में जानकारी मिली है। आइए जानते हैं…
Tech
Jio Phone Next: अगले सप्ताह शुरू हो सकती है सेल, गूगल कंसोल पर लीक हुए फीचर्स
कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि JioPhone Next की कीमत 3,499 रुपये होगीस, हालांकि इसकी भी आधिकारिक जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। कुछ दिन पहले एक और रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि JioPhone Next दो मॉडल में पेश होगा जिनमें एक बेसिक होगा और दूसरा एडवांस। बेसिक मॉडल की कीमत 5,000 रुपये होगी और एडवांस की 7,000 रुपये। यह भी कहा जा रहा है कि रिलायंस जियो ने Jio Phone Next के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बैंकों के साझेदारी की है जिसके तहत ग्राहकों को बेसिक मॉडल के लिए महज 500 रुपये देने होंगे और एडवांस मॉडल के लिए 700 रुपये। बाकि राशि संबंधित बैंक के जरिए भुगतान करनी होगी।