यशराज फिल्म्स ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ की रिलीज डेट घोषित कर दी है। बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से लगे प्रतिबंधों के कारण यह फिल्म लगातार टलती आ रही थी, हालांकि अब रणवीर सिंह सिनेमाघरों में अपना जादू बिखरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आधिकारिक ट्वीट के मुताबिक यशराज बैनर की यह फिल्म 13 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यशराज द्वारा जारी वीडियो में रणवीर सिंह ने मजेदार अंदाज में अपनी फिल्म जयेशभाई जोरदार की रिलीज डेट घोषित की है। गौरतलब है कि इस दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘मिशन मजनूं’ और आयुष्मान खुराना की ‘अनेक’ भी रिलीज होने के लिए तैयार है।
अभिनेता रणवीर सिंह ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया है। रणवीर लिखते हैं, “नाम है जयेशभाई … और काम है जोरदार !!! रिलीज डेट के लिए वीडियो चेक आउट करें। यशराज के साथ जयेशभाई जोरदार 13 मई को केवल आपके आस-पास के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।” वहीं यशराज फिल्म्स ट्वीट कर लिखते हैं, “सारे हीरोज एक तारफ, और जयेशभाई जोरदार एक तारफ! यशराज के साथ जयेशभाई जोरदार 13 मई को अपके पास के सिनेमाघरों में आ रही है।”
रणवीर चाहते हैं कि इस फिल्म को सभी आयु वर्ग के दर्शक देखें। उन्हें लगता है कि जयेशभाई जोरदार की प्रेरक कहानी सभी के दिलों को छू लेगी। अपने चरित्र के बारे में बात करते हुए, रणवीर कहते हैं, “जयेश को हीरो नहीं है, लेकिन कहानी के दौरान वह जो करता है वह जरूर हीरोगिरी का काम है। और यही वह चीज है जिसके कारण मैंने इस फिल्म के लिए हां कहा।
बता दें कि जयेशभाई जोरदार इस साल फरवरी में रिलीज होने वाली थी, लेकिन ओमिक्रॉन के डर के कारण इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। महाराष्ट्र में अब प्रतिबंधों में ढील और सिनेमाघरों को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी जा रही है। यही वजह है कि बिग बजट बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज डेट की घोषणा हो रही है। मनीष शर्मा द्वारा निर्मित जयेशभाई जोरदार अब 13 मई, 2022 को रिलीज होगी।