Tech

itel की होम ऑडियो मार्केट में एंट्री, लॉन्च किया पहला साउंडबार

Posted on

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 28 Sep 2021 11:46 AM IST

सार

सभी चार मॉडल- आईटेल XE-SB 505, आईटेल XE-SB 515, XE-SB 625WL और XE-SB 1040 WL अमेजन पर क्रमशः 3,899 रुपये, 6,499 रुपये, 7,999 रुपये और 10,999 रुपये में उपलब्ध हैं।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

स्मार्टफोन, फीचर फोन, टीवी और स्पीकर के बाद अब itel ने होम ऑडियो मार्केट में एंट्री कर ली है। आईटेल ने होम ऑडियो श्रेणी में चार नए साउंडबार लॉन्च किए हैं जिनकी बिक्री अमेजन इंडिया से हो रही है। आईटेल का पहला साउंडबार- XE-SB 1040 WL है जिसमें 25.4 सेमी वायरलेस वूफर है जो शानदार होम एंटरटेनमेंट के स्तर को और बढ़ाता है। 

सभी चार मॉडल- आईटेल XE-SB 505, आईटेल XE-SB 515, XE-SB 625WL और XE-SB 1040 WL अमेजन पर क्रमशः 3,899 रुपये, 6,499 रुपये, 7,999 रुपये और 10,999 रुपये में उपलब्ध हैं। ओटीटी की मांग को देखते हुए आईटेल ने अपने साउंडबार पेश किए हैं। 

आईटेल के इन साउंडबार में डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग, (डीएसपी), डीप बास वूफर, एचडीएमआई-एआरसी, एफएम, ब्लूटूथ, यूएसबी इत्यादि सहित कई कनेक्टिविटी विकल्प दिए गए हैं। सभी आईटेल साउंडबार पर 1 साल की रिपेयर वारंटी मिलती है।

  • आईटेल XE-SB 505 साउंड बार: यह एंट्री लेवल साउंड बार टीवी के ऑडियो अनुभव को बढ़ाते हुए 35 वॉट साउंड आउटपुट देता है। 12.7 सेमी (5) वायर्ड वूफर पंचिंग बास प्रदान करता है और चार स्पीकर डिजाइन छोटे कमरों में भी बेहतर ऑडियो की जरूरत को पूरा करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, ऑक्स केबल और यूएसबी का सपोर्ट है। इसमें एफएम रेडियो और एसडी कार्ड पोर्ट भी है।
  • आईटेल XE-SB 515 साउंड बार: आईटेल का यह पूरी तरह से लोडेड मॉडल डीएसपी के कारण 80 वॉट क्रिस्टल क्लियर साउंड आउटपुट देता है। इसका 13.3 सेमी (5.25) वायर्ड सबवूफर डीप बास प्रदान करता है। एचडीएमआई-एआरसी, ब्लूटूथ, औक्स, यूएसबी, ऑप्टिकल इनपुट और एसडी कार्ड एक्सेस जैसे कई कनेक्टिविटी विकल्प इसे अपने घरेलू मनोरंजन अनुभव को अपग्रेड करने वाले उपयोगकर्ता के लिए एक संपूर्ण पैकेज बना देते हैं। 
  • आईटेल XE-SB 625 WL साउंड बार: यह 120 वॉट का साउंडबार है। 16.5 सेमी (6.5) का वूफर अपने वायरलेस डिजाइन के कारण मजबूत बास प्रदान करता है। कनेक्टिविटी के लिए, आपको ब्लूटूथ, एचडीएमआई-एआरसी, ऑक्स, यूएसबी, एसडी कार्ड और ऑप्टिकल इनपुट के विकल्प मिलते हैं। इस साउंडबार का लुक प्रीमियम मैटेलिक फिनिश है। इसके साथ रिमोट का भी सपोर्ट है।
  • आईटेल XE-SB 1040 WL साउंड बार: 170 वॉट ऑडियो पावर के साथ यह शक्तिशाली डिवाइस 25.4 सेमी (10) वायरलेस वूफर के साथ भारत का पहला साउंडबार है। इसमें भी एच-एआरसी, ब्लूटूथ, ऑक्स, यूएसबी, एसडी कार्ड और ऑप्टिकल इनपुट जैसे कई कनेक्टिविटी विकल्प हैं। इसे भी रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है।

साउंडबार की लॉन्चिंग पर ट्रांसियन इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने कहा, ‘ऑडियो अनुभव को बढ़ाने के लिए प्रीमियम ऑडियो उत्पादों की भारी मांग के साथ इमर्सिव होम एंटरटेनमेंट की आवश्यकता मुख्य आकर्षण का केंद्र बन गई है। भारत में ओटीटी बाजार 2030 तक लगभग 15 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। हमारी नवीनतम साउंड बार रेंज संगीत प्रेमियों और सिनेमा प्रेमियों की आकांक्षाओं को पूरा करती है, जो अपने घरों पर आराम से उच्च गुणवत्ता वाले और इमर्सिव साउंड अनुभव करना चाहते हैं।’

विस्तार

स्मार्टफोन, फीचर फोन, टीवी और स्पीकर के बाद अब itel ने होम ऑडियो मार्केट में एंट्री कर ली है। आईटेल ने होम ऑडियो श्रेणी में चार नए साउंडबार लॉन्च किए हैं जिनकी बिक्री अमेजन इंडिया से हो रही है। आईटेल का पहला साउंडबार- XE-SB 1040 WL है जिसमें 25.4 सेमी वायरलेस वूफर है जो शानदार होम एंटरटेनमेंट के स्तर को और बढ़ाता है। 

सभी चार मॉडल- आईटेल XE-SB 505, आईटेल XE-SB 515, XE-SB 625WL और XE-SB 1040 WL अमेजन पर क्रमशः 3,899 रुपये, 6,499 रुपये, 7,999 रुपये और 10,999 रुपये में उपलब्ध हैं। ओटीटी की मांग को देखते हुए आईटेल ने अपने साउंडबार पेश किए हैं। 

आईटेल के इन साउंडबार में डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग, (डीएसपी), डीप बास वूफर, एचडीएमआई-एआरसी, एफएम, ब्लूटूथ, यूएसबी इत्यादि सहित कई कनेक्टिविटी विकल्प दिए गए हैं। सभी आईटेल साउंडबार पर 1 साल की रिपेयर वारंटी मिलती है।

  • आईटेल XE-SB 505 साउंड बार: यह एंट्री लेवल साउंड बार टीवी के ऑडियो अनुभव को बढ़ाते हुए 35 वॉट साउंड आउटपुट देता है। 12.7 सेमी (5) वायर्ड वूफर पंचिंग बास प्रदान करता है और चार स्पीकर डिजाइन छोटे कमरों में भी बेहतर ऑडियो की जरूरत को पूरा करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, ऑक्स केबल और यूएसबी का सपोर्ट है। इसमें एफएम रेडियो और एसडी कार्ड पोर्ट भी है।
  • आईटेल XE-SB 515 साउंड बार: आईटेल का यह पूरी तरह से लोडेड मॉडल डीएसपी के कारण 80 वॉट क्रिस्टल क्लियर साउंड आउटपुट देता है। इसका 13.3 सेमी (5.25) वायर्ड सबवूफर डीप बास प्रदान करता है। एचडीएमआई-एआरसी, ब्लूटूथ, औक्स, यूएसबी, ऑप्टिकल इनपुट और एसडी कार्ड एक्सेस जैसे कई कनेक्टिविटी विकल्प इसे अपने घरेलू मनोरंजन अनुभव को अपग्रेड करने वाले उपयोगकर्ता के लिए एक संपूर्ण पैकेज बना देते हैं। 
  • आईटेल XE-SB 625 WL साउंड बार: यह 120 वॉट का साउंडबार है। 16.5 सेमी (6.5) का वूफर अपने वायरलेस डिजाइन के कारण मजबूत बास प्रदान करता है। कनेक्टिविटी के लिए, आपको ब्लूटूथ, एचडीएमआई-एआरसी, ऑक्स, यूएसबी, एसडी कार्ड और ऑप्टिकल इनपुट के विकल्प मिलते हैं। इस साउंडबार का लुक प्रीमियम मैटेलिक फिनिश है। इसके साथ रिमोट का भी सपोर्ट है।
  • आईटेल XE-SB 1040 WL साउंड बार: 170 वॉट ऑडियो पावर के साथ यह शक्तिशाली डिवाइस 25.4 सेमी (10) वायरलेस वूफर के साथ भारत का पहला साउंडबार है। इसमें भी एच-एआरसी, ब्लूटूथ, ऑक्स, यूएसबी, एसडी कार्ड और ऑप्टिकल इनपुट जैसे कई कनेक्टिविटी विकल्प हैं। इसे भी रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है।

साउंडबार की लॉन्चिंग पर ट्रांसियन इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने कहा, ‘ऑडियो अनुभव को बढ़ाने के लिए प्रीमियम ऑडियो उत्पादों की भारी मांग के साथ इमर्सिव होम एंटरटेनमेंट की आवश्यकता मुख्य आकर्षण का केंद्र बन गई है। भारत में ओटीटी बाजार 2030 तक लगभग 15 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। हमारी नवीनतम साउंड बार रेंज संगीत प्रेमियों और सिनेमा प्रेमियों की आकांक्षाओं को पूरा करती है, जो अपने घरों पर आराम से उच्च गुणवत्ता वाले और इमर्सिव साउंड अनुभव करना चाहते हैं।’

Source link

Click to comment

Most Popular