Sports

ISL Football Tournament : अलबर्टो नोगुएरा के दो गोल से गोवा ने ईस्ट बंगाल को हराकर दर्ज की पहली जीत

Posted on

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वास्को
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 08 Dec 2021 06:40 AM IST

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

अलबर्टो नोगुएरा के दो गोल से एफसी गोवा ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में एससी ईस्ट बंगाल को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से पराजित कर सत्र की अपनी पहली जीत दर्ज की। ईस्ट बंगाल को अभी तक अपनी पहली जीत की तलाश है।

गोवा के अलबर्टो नोगुएरा (14वें, 79वें मिनट) और जॉर्ज ओर्तिज (32वें मिनट) ने गोल किए। एक गोल आत्मघाती रहा जो अंतोनियो ने 44वें मिनट में किया। ईस्ट बंगाल के लिए अंतोनियो पेरोसेविच (26वें, 59वें मिनट) ने दो और आमिर देरविसेविच (37वें मिनट) ने गोल किया।

अलबर्टो नोगुएरा के दो गोल से एफसी गोवा ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में एससी ईस्ट बंगाल को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से पराजित कर सत्र की अपनी पहली जीत दर्ज की। ईस्ट बंगाल को अभी तक अपनी पहली जीत की तलाश है।

गोवा के अलबर्टो नोगुएरा (14वें, 79वें मिनट) और जॉर्ज ओर्तिज (32वें मिनट) ने गोल किए। एक गोल आत्मघाती रहा जो अंतोनियो ने 44वें मिनट में किया। ईस्ट बंगाल के लिए अंतोनियो पेरोसेविच (26वें, 59वें मिनट) ने दो और आमिर देरविसेविच (37वें मिनट) ने गोल किया।

Source link

Click to comment

Most Popular