iQOO Z5 5G के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,990 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 26,990 रुपये रखी गई है। फोन को आर्टिक डाउन और मायस्टिक स्पेस कलर में खरीदा जा सकेगा। बता दें कि चीन में फोन को ब्लू ऑरिजिन, ड्रीमस्पेस और ट्वीलाइट मॉरिंग कलर में पेश किया गया है।
iQoo Z5 में एंड्रॉयड 11 आधारित Origin OS 1.0 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसके साथ HDR का भी सपोर्ट है। फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 642L GPU, 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में 4 जीबी तक वर्चुअल रैम एक्सपेंशन की भी सुविधा है। बेहतर गेमिंग के लिए फोन में लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी है। इसमें अल्ट्रा गेम मोड 2.0 भी दिया गया है।
iQoo Z5 में तीन रियर कैमरे हैं। पहला लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.79 है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G (n1/ n5/ n8/ n28/ n41/ n77/ n78), ट्राई बैंड वाई-फाई (2.4GHz, 5.1GHz, 5.8GHz), ब्लूटूथ v5.2, USB टाईप-सी पोर्ट, 3.5mm का हेडफोन जैक, जीपीएस, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000mAh की बैटरी है जो कि 44W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
