Tech
iQoo Neo 5S और iQoo Neo 5 SE स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें सारे फीचर्स
iQoo Neo 5S और iQoo Neo 5 SE की कीमत
iQoo Neo 5S के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,699 चीनी युआन यानी करीब 32,100 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,899 युआन यानी करीब 34,500 रुपये है और टॉप वेरियंट यानी 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 3,199 युआन यानी करीब 38,000 रुपये है। iQoo Neo 5 SE की शुरुआती कीमत 2,199 युआन यानी करीब 26,100 रुपये है।
iQoo Neo 5S की स्पेसिफिकेशन
iQoo Neo 5S में एंड्रॉयड 12 आधारित OriginOS Ocean है। इसमें 6.56 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में वीडियो वॉचिंग के लिए अलग से एक चिप दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज है।
कैमरे की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX598 सेंसर है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
iQoo Neo 5S में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 66W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ v5.1 और USB टाईप-सी है।
iQoo Neo 5 SE की स्पेसिफिकेशन
iQoo Neo 5S की तरह ही iQoo Neo 5 SE में एंड्रॉयड 12 आधारित OriginOS Ocean है। इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज है।
कैमरे की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX598 सेंसर है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
iQoo Neo 5 SE में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 55W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ v5.1 और USB टाईप-सी है।