बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Fri, 05 Nov 2021 04:40 PM IST
सार
संवत 2077 में प्राइमरी मार्केट में 48 आईपीओ के जरिए 96,145 करोड़ रुपये जुटाए गए। अब संवत 2078 में भी निवेशकों की नजर कुछ बड़ी कंपनियों पर है। इनमें पेटीएम और एलआईसी शामिल हैं।
आईपीओ (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : pixabay
ख़बर सुनें
विस्तार
जोमैटो का आईपीओ सबसे बड़ा रहा
वित्त वर्ष की दूसरी छमाही या सवंत 2077 में प्राइमरी मार्केट में आईपीओ का जबरदस्त असर देखने को मिला। जोमैटो अब तक का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू साबित हुआ। इसने आईपीओ के जरिए 9,375 करोड़ रुपये जुटाए। उसके बाद पावरग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट ने अपने आईपीओ के जरिए 7,735 करोड़ रुपये, ग्लांड फार्मा ने 6480 करोड़, नुवोको विस्तास कॉरपोरेशन ने आईपीओ लाकर 5,000 करोड़ रुपये जुटाए। आईपीओ बाजार पर नजर डालें तो सवंत 2077 में आए 48 आईपीओ में से 35 आईपीओ ऐसे रहे जिन्होंने अपने इश्यू प्राइस से ऊपर ट्रेड किया जबकि इनमें से 15 आईपीओ मल्टीबैगर साबित हुए हैं। इस दौरान इन आईपीओ ने 96,145 करोड़ रुपये जुटाए। इस दौरान पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी और न्यूरेका सबसे बड़े गेनर रहे। इन्होंने क्रमश: 359 और 331 फीसदी का रिटर्न दिया है।
शेयर बाजार के लिए भी खास रहा संवत 2077
सवंत 2077 में सेसेंक्स 60,000 का स्तर पार करते नजर आया। वहीं निफ्टी ने भी पहली बार 18000 का स्तर पार किया। इस दौरान सेसेंक्स में 37 फीसदी और निफ्टी ने 40 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस अवधि में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप ने क्रमश: 61.6 फीसदी और 81 फीसदी का रिटर्न दिया है।
संवत 2078 के भी शानदार रहने की उम्मीद
विशेषज्ञों का मानना है कि सवंत 2077 की तरह ही 2078 भी प्राइमरी मार्केट के लिए काफी अच्छा साबित होगा। हालांकि उन्होंने सलाह दी है कि किसी भी आईपीओ में पैसा लगाने के पहले उस कंपनी की अच्छी तरह से जांच पड़ताल करना बेहद जरूरी है। गौरतलब है कि कई आईपीओ लाइन में है जिनमें व्यापक संभावनाएं बनी हैं। इनमें खास तौर से एलआईसी, पेटीएम जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
पेटीएम के आईपीओ का निवेशकों को इंतजार
डिजिटल पेमेंट सेवा कंपनी पेटीएम का 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ आठ नवंबर को खुलेगा और 10 नवंबर को बंद होगा। आरंभिक शेयर बिक्री से पहले पेटीएम ने एंकर निवेशकों से 8,235 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, एंकर निवेशक दौर में ब्लैकरॉक, सीपीपी निवेश बोर्ड, बिरला एमएफ और अन्य निवेशकों से फंड जुटाए। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 2080-2150 रुपये तय किया है।