Tech

Instagram ने लॉन्च किया प्लेबैक फीचर, देख सकेंगे 2021 की अपनी टॉप-10 स्टोरीज

Posted on

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 11 Dec 2021 09:56 AM IST

सार

इंस्टाग्राम ने नए अपडेट को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी करना शुरू कर दिया है। यूजर्स के पास इस बात की भी सुविधा है कि वह 2021 की स्टोरेज को पूरी तरह से डिलीट कर सकता है

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

मेटा के स्वामित्व वाले फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram ने नया प्लेबैक फीचर लॉन्च किया है। प्लेबैक फीचर में यूजर्स साल 2021 की अपनी टॉप-10 स्टोरीज को एक साथ देख सकेंगे जिसमें फोटो और वीडियो दोनों शामिल होंगे। प्लेबैक वीडियो में इंस्टाग्राम ने बेस्ट स्टोरीज को जगह दी है।

सबसे खास बात यह है कि Instagram प्लेबैक में एडिट का भी विकल्प दे रहा है। प्लेबैक में मौजूद यदि कोई फोटो-वीडियो आपको पसंद नहीं है तो आप उसे एडिट करके हटा भी सकते हैं। प्लेबैक फीचर फिलहाल सभी यूजर्स के लिए जारी हो गया है और अगले एक सप्ताह तक रहेगा।

इंस्टाग्राम ने नए अपडेट को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी करना शुरू कर दिया है। यूजर्स के पास इस बात की भी सुविधा है कि वह 2021 की स्टोरेज को पूरी तरह से डिलीट कर सकता है और नई स्टोरी अपने हिसाब से फोटो-वीडियो सेलेक्ट करके बना सकता है।

साल 2021 के अंत में इंस्टाग्राम ने जो प्लेबैक फीचर जारी किया है उसमें उसने आपकी ऑरिजनल म्यूजिक से छेड़छाड़ नहीं की है। उदाहरण के तौर पर यदि आपने किसी स्टोरी में कोई म्यूजिक डाला है तो प्लेबैक 2021 की स्टोरीज में उसे वैसे ही रखा गया है।

Instagram ने हाल ही में यूजर्स से वेरिफिकेशन के तौर पर वीडियो सेल्फी की मांग की है ताकि इस बात की पहचान हो सके कि यूजर इंसान ही है। यूजर हैरेसमेंट को रोकने के लिए नया फीचर पेश किया गया है। इसके अलावा इंस्टाग्राम ने कहा है कि पैरेंटल कंट्रोल के लिए भी वह काम कर रहा है और जल्द ही कई नए फीचर मिलेंगे।

विस्तार

मेटा के स्वामित्व वाले फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram ने नया प्लेबैक फीचर लॉन्च किया है। प्लेबैक फीचर में यूजर्स साल 2021 की अपनी टॉप-10 स्टोरीज को एक साथ देख सकेंगे जिसमें फोटो और वीडियो दोनों शामिल होंगे। प्लेबैक वीडियो में इंस्टाग्राम ने बेस्ट स्टोरीज को जगह दी है।

सबसे खास बात यह है कि Instagram प्लेबैक में एडिट का भी विकल्प दे रहा है। प्लेबैक में मौजूद यदि कोई फोटो-वीडियो आपको पसंद नहीं है तो आप उसे एडिट करके हटा भी सकते हैं। प्लेबैक फीचर फिलहाल सभी यूजर्स के लिए जारी हो गया है और अगले एक सप्ताह तक रहेगा।

इंस्टाग्राम ने नए अपडेट को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी करना शुरू कर दिया है। यूजर्स के पास इस बात की भी सुविधा है कि वह 2021 की स्टोरेज को पूरी तरह से डिलीट कर सकता है और नई स्टोरी अपने हिसाब से फोटो-वीडियो सेलेक्ट करके बना सकता है।

साल 2021 के अंत में इंस्टाग्राम ने जो प्लेबैक फीचर जारी किया है उसमें उसने आपकी ऑरिजनल म्यूजिक से छेड़छाड़ नहीं की है। उदाहरण के तौर पर यदि आपने किसी स्टोरी में कोई म्यूजिक डाला है तो प्लेबैक 2021 की स्टोरीज में उसे वैसे ही रखा गया है।

Instagram ने हाल ही में यूजर्स से वेरिफिकेशन के तौर पर वीडियो सेल्फी की मांग की है ताकि इस बात की पहचान हो सके कि यूजर इंसान ही है। यूजर हैरेसमेंट को रोकने के लिए नया फीचर पेश किया गया है। इसके अलावा इंस्टाग्राम ने कहा है कि पैरेंटल कंट्रोल के लिए भी वह काम कर रहा है और जल्द ही कई नए फीचर मिलेंगे।

Source link

Click to comment

Most Popular