एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: शशि सिंह
Updated Thu, 31 Mar 2022 12:47 PM IST
सार
अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘गुड बाय’ के सेट से एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है, इस तस्वीर में रश्मिका मंदाना और बिग-बी दोनों ही मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को लेकर फैंस उनकी जमकर चुटकी ले रहे हैं।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ की ट्रेंडिंग एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना जल्दी है अपनी आगामी फिल्म ‘गुड बाय’ में दिखाई देने वाले हैं। इसी सिलसिले में इस समय वह हरिद्वार के ऋषिकेश में हैं। हमेशा की तरह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से फिल्म गुड बाय को सेट से एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है, जिसमें वह रश्मिका मंदाना के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में रश्मिका मंदाना के चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल नजर आ रही है तो वहीं बिग-बी भी मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में पुष्पा लिखा है लेकिन इसके बाद फैंस उनकी जमकर चुटकी ले रहे हैं।
फैंस बोले- पुष्पा नहीं श्रीवल्ली-
रश्मिका मंदाना अपनी फिल्म पुष्पा के बाद से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। अब वह जल्दी ही अमिताभ बच्चन के साथ बॉलीवुड में भी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। जैसे ही बिग-बी ने रश्मिका की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-‘पुष्पा’! इसके बाद फैंस ने कमेंट में कहा पुष्पा नहीं सर श्रीवल्ली। यह तो सभी को पता है कि फिल्म में पुष्पा राज नाम अभिनेता अल्लू अर्जुन का था और रश्मिका मंदाना श्री वल्ली नाम की लड़की के किरदार में दिखाई दी थीं। हालांकि यह कैप्शन अमिताभ बच्चन ने इसलिए भी लिखा हो सकता है क्योंकि रश्मिका पुष्पा की लीड एक्ट्रेस थीं।

रश्मिका मंदाना ने भी दिया मजेदार जवाब-
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मजेदार जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, सर हम झुकेगा नहीं। इसके अलावा रश्मिका ने भी इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया-‘केवल और केवल कृतज्ञता मुस्कुराती है और प्यार करती है!’ इसके अलावा रश्मिका मंदाना ने भी अमिताभ बच्चन के इस कैप्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने इस तस्वीर के स्क्रीन शॉट को अपनी इंस्टा स्टोरी से भी शेयर किया और लिखा, अमिताभ बच्चन…पुष्पा!!! सर यू आर इसी के साथ उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी पोस्ट की हैं।
विस्तार
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ की ट्रेंडिंग एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना जल्दी है अपनी आगामी फिल्म ‘गुड बाय’ में दिखाई देने वाले हैं। इसी सिलसिले में इस समय वह हरिद्वार के ऋषिकेश में हैं। हमेशा की तरह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से फिल्म गुड बाय को सेट से एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है, जिसमें वह रश्मिका मंदाना के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में रश्मिका मंदाना के चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल नजर आ रही है तो वहीं बिग-बी भी मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में पुष्पा लिखा है लेकिन इसके बाद फैंस उनकी जमकर चुटकी ले रहे हैं।
Source link
Like this:
Like Loading...
amitabh bachchan, amitabh bachchan goodbye movie, Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, Entertainment News in Hindi, rashmika amitabh bachchan, rashmika mandanna, rashmika mandanna amitabh bachchan, rashmika mandanna amitabh bachchan movie, अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना, अमिताभ रश्मिका, गुडबाय श्रीवल्ली, फिल्म गुडबाय, रश्मिका मंदाना, रश्मिका मंदाना गुडबाय