Business

Inflation Rise In India: आम आदमी को एक और झटका, अक्तूबर में बढ़ गई थोक महंगाई, जानें कहां पहुंचा आंकड़ा

Posted on

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 15 Nov 2021 12:58 PM IST

सार

Inflation Rise In India: सरकार की ओर से जारी किए गए डेटा के मुताबिक, देश में थोक महंगाई सितंबर की तुलना में बढ़कर 12.54 प्रतिशत पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि सितंबर में थोक मुद्रास्फीति 10.66 प्रतिशत थी। 

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

खुदरा महंगाई में इजाफे के साथ-साथ थोक महंगाई भी देश में करीब दो फीसदी बढ़ गई है। आज जारी किए गए अक्तूबर के थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों में यह बात सामने आई है। सरकार की ओर से जारी किए गए डेटा के मुताबिक, देश में थोक महंगाई सितंबर की तुलना में बढ़कर 12.54 प्रतिशत पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि सितंबर में थोक मुद्रास्फीति 10.66 प्रतिशत थी। बता दें कि थोक महंगाई लगातार दोहरे अंक पर बनी हुई है। 

पांच माह के उच्च स्तर पर पहुंची
होलसेल प्राइस इंडेक्स या थोक मूल्य सूचकांक दरअसल, उन कीमतों से होता है, जो थोक बाजार में एक कारोबारी दूसरे कारोबारी से वसूलता है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अक्तूबर में थोक महंगाई बीते पांच महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई है। ईंधन और बिजली की कीमतों में बेतहाशा तेजी के कारण थोक महंगाई बढ़ी में इजाफा हुआ है। इसके अलावा, खाने-पीने के सामानों की थोक महंगाई दर भी बढ़कर 1.14 फीसदी से बढ़कर 3.06 फीसदी हो गई है।

ईंधन और बिजली की कीमतों का असर
पिछले कुछ महीनों में समग्र मुद्रास्फीति में नरमी का प्राथमिक कारण यह है कि ईंधन की कीमतों में वृद्धि धीमी थी। लेकिन अक्तूबर में ईंधन मुद्रास्फीति फिर से बढ़कर 37.2 प्रतिशत हो गई, जो सितंबर के 24.8 प्रतिशत पर थी। इसके अलावा आपको बता दें कि यह आंकड़ा अगस्त के 26 प्रतिशत और जुलाई के 27 प्रतिशत रहा था। 

खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 4.48 फीसदी हुई
बीते हफ्ते खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए गए थे। इसमें भी सितंबर की तुलना में बढ़ोतरी देखने को मिली थी। खाद्य कीमतों की कीमतों में तेजी से खुदरा महंगाई अक्तूबर में मामूली बढ़कर 4.48 फीसदी पर पहुंच गई है। हालांकि, यह अब भी आरबीआई के तय लक्ष्य के दायरे में है। 
 

विस्तार

खुदरा महंगाई में इजाफे के साथ-साथ थोक महंगाई भी देश में करीब दो फीसदी बढ़ गई है। आज जारी किए गए अक्तूबर के थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों में यह बात सामने आई है। सरकार की ओर से जारी किए गए डेटा के मुताबिक, देश में थोक महंगाई सितंबर की तुलना में बढ़कर 12.54 प्रतिशत पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि सितंबर में थोक मुद्रास्फीति 10.66 प्रतिशत थी। बता दें कि थोक महंगाई लगातार दोहरे अंक पर बनी हुई है। 

पांच माह के उच्च स्तर पर पहुंची

होलसेल प्राइस इंडेक्स या थोक मूल्य सूचकांक दरअसल, उन कीमतों से होता है, जो थोक बाजार में एक कारोबारी दूसरे कारोबारी से वसूलता है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अक्तूबर में थोक महंगाई बीते पांच महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई है। ईंधन और बिजली की कीमतों में बेतहाशा तेजी के कारण थोक महंगाई बढ़ी में इजाफा हुआ है। इसके अलावा, खाने-पीने के सामानों की थोक महंगाई दर भी बढ़कर 1.14 फीसदी से बढ़कर 3.06 फीसदी हो गई है।

ईंधन और बिजली की कीमतों का असर

पिछले कुछ महीनों में समग्र मुद्रास्फीति में नरमी का प्राथमिक कारण यह है कि ईंधन की कीमतों में वृद्धि धीमी थी। लेकिन अक्तूबर में ईंधन मुद्रास्फीति फिर से बढ़कर 37.2 प्रतिशत हो गई, जो सितंबर के 24.8 प्रतिशत पर थी। इसके अलावा आपको बता दें कि यह आंकड़ा अगस्त के 26 प्रतिशत और जुलाई के 27 प्रतिशत रहा था। 

खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 4.48 फीसदी हुई

बीते हफ्ते खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए गए थे। इसमें भी सितंबर की तुलना में बढ़ोतरी देखने को मिली थी। खाद्य कीमतों की कीमतों में तेजी से खुदरा महंगाई अक्तूबर में मामूली बढ़कर 4.48 फीसदी पर पहुंच गई है। हालांकि, यह अब भी आरबीआई के तय लक्ष्य के दायरे में है। 

 

Source link

Click to comment

Most Popular