‘इंडियन आइडल सीजन 12’ फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है। 15 अगस्त को शो का फिनाले एपिसोड प्रसारित होगा जिसके लिए जजेस को टॉप-3 चुनना होंगे। इंडियन आइडल पिछले बारह सालों से चला आ रहा है और दर्शकों के बीच हर वर्ष यह लोकप्रिय रहता है। शो को रोचक बनाने के लिए इसमें ट्विस्ट भी डाले जाते हैं। शो पर सिंगिग के अलवा खूब सारी मस्ती भी होती है। पिछले काफी समय से नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल 12 से दूर हैं। नेहा की जगह उनकी बहन सोनू कक्कड़ इन दिनों शो में उनकी जगह बतौर जज नजर आ रही हैं। ऐसे में अब फैंस की निगाह इस पर है कि क्या नेहा शो के फिनाले में नजर आएंगी? हालांकि, अब इस बारे में एक बड़ी जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल 12 में अब नहीं दिखाई देंगी और ना ही सिंगर फिनाले एपिसोड में शामिल होंगी।