एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Mon, 09 Aug 2021 08:42 PM IST
सायली कांबले, पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश
– फोटो : इंडियन आइडल 12
कंटेस्टेंट ने बताया क्या थे उनके खास पल
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टॉप 6 कंटेस्टेंट्स ने अपने इस सफर के सबसे खास पलों के बारे में बातचीत की। निहाल टैरो ने बताया कि बचपन से उनका ये सपना था कि उन्हें आइडल के स्टेज पर परफॉर्म करूं,उन्होने कहा मुझे इस बात का यकीन नहीं हो रहा कि आइडल के फिनाले में है हम। इसके अलावा अरुणिता कांजीलाल ने बताया कि जब वो आशा भोसले से मिली थी तो वो उनके लिए सबसे खास पल था, क्योंकि वो हमेशा से उनकी प्रशंसक रही हैं। इसके अलावा पवनदीप ने भी बताया कि जब उन्हें इस मंच पर गिरीश दा द्वारा ढोलक गिफ्ट किया गया था तो वो पल उनके लिए बहुत खास था।