Tech

Huawei ने एक साथ लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, 100X जूम से हैं लैस

Posted on

हुवावे ने एक लंबे इंतजार के बाद पी सीरीज के दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं जिनमें Huawei P50 Pro और Huawei P50 शामिल हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है और ग्लोबल लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इन दोनों फोन के रियर कैमरे की डिजाइन कैप्सूल की तरह है। इनमें से Huawei P50 Pro को Kirin 9000 और स्नैपड्रैगन 888 दोनों प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। फोन का वनिला मॉडल स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आता है। दोनों प्रोसेसर के साथ 4जी और 5जी का सपोर्ट मिलेगा।

Huawei P50 Pro, Huawei P50 की कीमत
Huawei P50 Pro के  8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 5,988 चीनी युआन यानी करीब 68,800 रुपये है, वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 6,488 चीनी युआन यानी करीब 74,500 रुपये है। फोन के 8 जीबी रैम और 512 जीबी वेरियंट की कीमत 7,488 चीनी युआन यानी करीब 86,000 रुपये है। 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज और Kirin 9000 प्रोसेसर वाले मॉडल की कीमत 7,988 चीनी युआन यानी करीब 91,800 रुपये है। Huawei P50 की शुरुआती कीमत 4,488 चीनी युआन यानी करीब 51,600 रुपये है।

Huawei P50 Pro की स्पेसिफिकेशन
Huawei P50 Pro में HarmonyOS 2 है। इसके अलावा इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस ओएलईडी कर्व्ड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1228×2700 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन को दो अलग-अलग प्रोसेसर हाईसिलिकॉन किरिन 9000 और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 12 जीबी तक रैम के साथ 512 जीबी तक की स्टोरेज है।

Huawei P50 Pro का कैमरा
फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। दूसरा लेंस 40 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.6 है। तीसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और चौथा लेंस 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। इसके साथ 3.5x ऑप्टिकल जूम और 100x डिजिटल जूम मिलेगा। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Huawei P50 Pro की बैटरी
Huawei P50 Pro में 4360mAh की बैटरी है जो कि 66W की सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन 50W की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। इसमें रिवर्स चार्जिंग भी है। वॉटर और डस्टप्रूफ के लिए फोन को IP68 की रेटिंग मिली है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, Wi-Fi 802.11 ax, ब्लूटूथ v5.2, USB टाईप-सी पोर्ट और NFC का सपोर्ट है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन का वजन 195 ग्राम है।

Huawei P50 की स्पेसिफिकेशन
Huawei P50 में भी HarmonyOS 2 है। इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1224×2700 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

Huawei P50 का कैमरा
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का है और तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो है जिसका अपर्चर f/3.4 है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। कैमरे के साथ 5x ऑप्टिकल जूम और 50x डिजिटल जूम है। सेल्फी के लिए इसमें भी 13 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Huawei P50 की बैटरी
फोन मे 4100mAh की बैटरी है जो कि 66W की सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वॉटरप्रूफ के लिए इसे IP68 की रेटिंग मिली है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, 5G, Wi-Fi 802.11 ax, ब्लूटूथ v5.2, USB टाईप-सी पोर्ट और NFC का सपोर्ट है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन का वजन 181 ग्राम है।

Source link

Click to comment

Most Popular