ट्विंकल खन्ना 29 दिसंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं। ट्विंकल अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं। अब जब उनका जन्मदिन है तो अक्षय कुमार ने उन्हीं के स्टाइल में एक पोस्ट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। अक्षय ने लिखा है, मेरे साथी आपके साथ, यहां तक कि ब्लूज को भी मेरे कदमों में ले जाना आसान है… जन्मदिन मुबारक हो टीना। ट्विंकल ने फिल्म बरसात से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे जान, जुल्मी, बादशाह, इंटरनेशनल खिलाड़ी जैसी कई फिल्मों में नजर आईं लेकिन सफल न हो पाईं।
Entertainment
Happy Birthday Twinkle Khanna: ट्विंकल खन्ना ने टाइमपास के लिए किया था अक्षय को डेट, मां समझती थी गे, फिर इस शर्त से साथ हुई शादी
ट्विंकल खन्ना की एक और पहचान है वो ये कि ट्विंकल सुपरस्टार एक्टर राजेश खन्ना की बेटी हैं। राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी होने के नाते उन्हें भविष्य की सुपरस्टार के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन असल में कुछ और ही मंजूर था। ट्विंकल का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। ट्विंकल खन्ना ने तीनों खान के साथ फिल्में की हैं लेकिन एक भी फिल्म हिट नहीं हुई।
ट्विंकल खन्ना एक बेहतरीन राइटर हैं, उन्होंने कई किताबें लिखी हैं। ट्विंकल मिसेज फनी बोन्स के नाम से लिखती हैं। वे अखबारों में व्यंगात्मक लेख भी लिखती हैं। 17 जनवरी 2001 को अक्षय और टि्वंकल शादी के बंधन में बंधे थे। क्या आप जानते हैं दोनों की शादी कैसे हुई थी। दरअसल ट्विंकल ने शर्त रखी थी कि अगर उनकी फिल्म मेला फ्लॉप हो जाएगी तो वे उनसे शादी कर लेंगी। ट्विंकल को लगा था कि ये फिल्म हिट होगी लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई।
डिंपल कपाड़ियां ने रखी थी शर्त
एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया कि जब वो ट्विंकल का हाथ मांगने के लिए उनकी मां डिंपल कपाड़िया से मिलने गए, तो उस समय तक डिंपल समझती थीं कि वो समलैंगिक हैं और वो उनकी बेटी की जिंदगी खराब कर देंगे। इस वजह से उन्होंने अक्षय के आगे शर्त रखी कि एक साल तक उन्हें ट्विंकल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना होगा। शादी का फैसला उसके बाद लिया जाएगा। हालांकि सालभर बाद अक्षय-ट्विंकल की शादी हो गई।
टाइमपास के लिए किया था अक्षय को डेट
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की पहली मुलाकात फिल्मफेयर के एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। अक्षय ट्विंकल को देखते ही दिल हार बैठे थे। फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदिकयां बढ़ीं। एक इंटरव्यू में ट्विंकल ने बताया था, उनका उन दिनों ब्रेकअप हो गया था और वह उस रिलेशनशिप को भुलाना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने सोचा कि कुछ दिनों तक अक्षय को डेट कर लेना चाहिए।