Business

GST Collection: बजट से पहले जीएसटी संग्रह के आंकड़े जारी, लगातार चौथी बार 1.30 लाख करोड़ के पार

Posted on

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 31 Jan 2022 08:38 PM IST

सार

GST Revenue Collected For Jan 2022: सरकार ने बजट पेश होने के एक दिन पहले ही जनवरी 2022 के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जनवरी 2022 के लिए 1,38,394 करोड़ रुपये का सकल जीएसटी राजस्व एकत्र किया गया। गौरतलब है कि ये चौथा मौका है जब बार जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है। 

 

अक्टूबर में कुल जीएसटी संग्रह 1,30,127 करोड़ रुपये रहा है।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

सरकार ने बजट पेश होने के एक दिन पहले ही जनवरी 2022 के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जनवरी 2022 के लिए 1,38,394 करोड़ रुपये का सकल जीएसटी राजस्व एकत्र किया गया। गौरतलब है कि ये चौथा मौका है जब बार जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है। 

जनवरी 2022 के महीने के लिए राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 15 फीसदी अधिक और जनवरी 2020 में जीएसटी राजस्व से 25 फीसदी अधिक है। जनवरी 2022 के महीने में सकल जीएसटी राजस्व 1,38,394 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 24,674 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 32,016 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 72,030 करोड़ रुपये (आयात पर एकत्र 35,181 करोड़ रुपये सहित) है। अप्रैल 2021 के महीने में सबसे अधिक मासिक जीएसटी संग्रह 1,39,708 करोड़ रुपये रहा था। सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि 30 जनवरी 2022 तक दाखिल जीएसटीआर-3बी रिटर्न की कुल संख्या 1.05 करोड़ है जिसमें 36 लाख तिमाही रिटर्न शामिल हैं।

गौरतलब है कि सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट को सदन में पेश किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि देश की जनता टैक्स वसूली के बोझ से परेशान है जबकि मोदी सरकार के लिए ये टैक्स की कमाई एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यह महज नजरिए का अंतर है, उन्हें जनता का दर्द नहीं सिर्फ अपना खजाना दिखता है।

विस्तार

सरकार ने बजट पेश होने के एक दिन पहले ही जनवरी 2022 के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जनवरी 2022 के लिए 1,38,394 करोड़ रुपये का सकल जीएसटी राजस्व एकत्र किया गया। गौरतलब है कि ये चौथा मौका है जब बार जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है। 

जनवरी 2022 के महीने के लिए राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 15 फीसदी अधिक और जनवरी 2020 में जीएसटी राजस्व से 25 फीसदी अधिक है। जनवरी 2022 के महीने में सकल जीएसटी राजस्व 1,38,394 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 24,674 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 32,016 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 72,030 करोड़ रुपये (आयात पर एकत्र 35,181 करोड़ रुपये सहित) है। अप्रैल 2021 के महीने में सबसे अधिक मासिक जीएसटी संग्रह 1,39,708 करोड़ रुपये रहा था। सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि 30 जनवरी 2022 तक दाखिल जीएसटीआर-3बी रिटर्न की कुल संख्या 1.05 करोड़ है जिसमें 36 लाख तिमाही रिटर्न शामिल हैं।

गौरतलब है कि सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट को सदन में पेश किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि देश की जनता टैक्स वसूली के बोझ से परेशान है जबकि मोदी सरकार के लिए ये टैक्स की कमाई एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यह महज नजरिए का अंतर है, उन्हें जनता का दर्द नहीं सिर्फ अपना खजाना दिखता है।

Source link

Click to comment

Most Popular