Tech

Google Photos: गूगल फोटोज के इस कमाल के फीचर से छिपाएं अपनी प्राइवेट तस्वीरें, यहां देखें तरीका

Posted on

Google Photos
– फोटो : istock

गूगल प्लेटफॉर्म को किसी तरह के परिचय की जरूरत नहीं है। गूगल के कई ऐप्स में से एक गूगल फोटोज भी काफी लोकप्रिय है। इस ऐप का उपयोग लोग अपनी फोटोज और वीडियोज को सेव रखने के लिए करते हैं। क्या आप जानते हैं कि इस ऐप ने हाल ही में एक कमाल का फीचर एड किया है, जिसकी मदद से अब आप अपनी कुछ पर्सनल फोटोज को सबसे छिपा कर भी रख सकते हैं। इसके जरिए आप अपनी पसंद की फोटोज और वीडियोज को सभी से हाइड कर के रख सकते हैं, और इसे कोई और नहीं देख सकेगा। इस फीचर का नाम ‘लॉक्ड फोल्डर’ है। जिसकी मदद से आप अपने सेन्सिटिव फोटोज और वीडियोज को एक अलग फोल्डर में रख सकते हैं। जिसे एक्सेस करने के लिए पासवर्ड डालने की जरूरत होगी। आप अपने फोन के ही पासवर्ड, फिंगरप्रिन्ट, पैटर्न या लॉक से इस फोल्डर को एक्सेस कर सकेंगे। 

गूगल फोटोज का लॉक्ड फोल्डर फीचर कैसे करें इस्तेमाल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : istock

  • इसको यूज करने के लिए आपके स्मार्टफोन पर पासवर्ड लॉक लगा होना चाहिए क्योंकि उसी पासवर्ड का लॉक्ड फोल्डर को खोलने में भी काम आएगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। सबसे पहले आपको अपने फोन पर गूगल फोटोज का ऐप खेलना है। 

गूगल फोटोज का लॉक्ड फोल्डर फीचर कैसे करें इस्तेमाल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : iStock

  • अब जिन फोटोज और वीडियोज को आप लॉक्ड फोल्डर में डालना चाहते हैं उन्हें सिलेक्ट करें। सिलेक्ट करने पर दाईं ओर ‘मोर’ के ऑप्शन दिखेगा, जिसे आपको क्लिक करना है और ‘मूव टू लॉक्ड फोल्डर’ के ऑप्शन को चुनना है। इतने में आपकी फोटोज लॉक्ड फोल्डर में चली जाएंगी। 

गूगल फोटोज का लॉक्ड फोल्डर फीचर कैसे करें इस्तेमाल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : Pixabay

  • जब आपको लॉक्ड फोल्डर की फोटोज और वीडियोज देखनी हो तब आपको अपने फोन पर गूगल फोटोज का ऐप खोलना होगा। यहां स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिए चार ऑप्शन्स में से आपको यूटिलिटीज’ को क्लिक करना है। यहां पर लॉक्ड फोल्डर के ऑप्शन में जाकर आप उन फोटोज और वीडियोज को देख सकते हैं। 

गूगल फोटोज का लॉक्ड फोल्डर फीचर कैसे करें इस्तेमाल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : iStock

  • खास बात ये है कि लॉक्ड फोल्डर में डाली गई फोटोज और वीडियोज फोन के किसी और गैलरी एप में नहीं देख सकते। ये आपकी फोटोज को सिक्योर रखता है।

Source link

Click to comment

Most Popular