लॉकडाउन के दौरान लोगों की बोरियत को दूर करने के लिए दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) पिछले कुछ दिनों से पुराने लोकप्रिय गेम्स पेश करती आ रही है। अब इस कड़ी में कंपनी ने अपने डूडल में एक और शानदार गेम को दर्शाया है, जिसका नाम Loteria है। यह एक मैक्सिकन गेम है और वहां के लोगों में बहुत लोकप्रिय है। वहीं, गूगल का आज का गेम बिंगो से काफी मिलता-जुलता है।
5 मई के दिन Puebla में मेक्सिको की सेना ने फ्रांसीसी साम्राज्य पर जीत हासिल की थी। इस जीत का जश्न मनाने के लिए पूरे मेक्सिको में Cinco de Mayo नाम का उत्सव मनाया जाता है। इस उत्सव को ध्यान में रखकर गूगल ने अपने डूडल में लोकप्रिय मैक्सिकन गेम Loteria को दर्शाया है।
अगर आप भी इस मेक्सिकन गेम को खेलना चाहते है, तो आपको गूगल डूडल पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां आपको प्ले बटन मिलेगा। जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे, तो आप सीधा गेम पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको कुछ निर्देश मिलेंगे, जो गेम को समझने में आपकी मदद करेंगे।
इस गेम में आपको कई सारे कार्ड मिलेंगे, जिनको आपको एक-दूसरे के साथ मेच कराने होंगे। जैसे ही आप सारे कार्ड मेच करा देंगे, तो आप गेम जीत जाएंगे। खास बात यह है कि आप इस गेम को अकेले या फिर दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ खेल सकते हैं। वहीं, कंपनी का कहना है कि इस गेम से आपकी बोरियत भी दूर हो जाएगी और समय भी कट जाएगा।
गूगल ने सोमवार को Peppers and ice cream गेम को अपने डूडल में दर्शाया था। 2016 में इस गेम को गूगल ने अमेरिकी वैज्ञानिक Wilbur Scoville की याद में लॉन्च किया था। आपको बता दें कि Wilbur Scoville वही वैज्ञानिक है, जिन्होंने सन 1912 में पहली बार मिर्च के तीखेपन में अंतर तय किया था।
लॉकडाउन के दौरान लोगों की बोरियत को दूर करने के लिए दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) पिछले कुछ दिनों से पुराने लोकप्रिय गेम्स पेश करती आ रही है। अब इस कड़ी में कंपनी ने अपने डूडल में एक और शानदार गेम को दर्शाया है, जिसका नाम Loteria है। यह एक मैक्सिकन गेम है और वहां के लोगों में बहुत लोकप्रिय है। वहीं, गूगल का आज का गेम बिंगो से काफी मिलता-जुलता है।
मेक्सिको सेना की जीत का जश्न मनाने के लिए बनाया डूडल
5 मई के दिन Puebla में मेक्सिको की सेना ने फ्रांसीसी साम्राज्य पर जीत हासिल की थी। इस जीत का जश्न मनाने के लिए पूरे मेक्सिको में Cinco de Mayo नाम का उत्सव मनाया जाता है। इस उत्सव को ध्यान में रखकर गूगल ने अपने डूडल में लोकप्रिय मैक्सिकन गेम Loteria को दर्शाया है।
ऐसे खेलें Loteria गेम
अगर आप भी इस मेक्सिकन गेम को खेलना चाहते है, तो आपको गूगल डूडल पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां आपको प्ले बटन मिलेगा। जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे, तो आप सीधा गेम पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको कुछ निर्देश मिलेंगे, जो गेम को समझने में आपकी मदद करेंगे।
इस गेम में आपको कई सारे कार्ड मिलेंगे, जिनको आपको एक-दूसरे के साथ मेच कराने होंगे। जैसे ही आप सारे कार्ड मेच करा देंगे, तो आप गेम जीत जाएंगे। खास बात यह है कि आप इस गेम को अकेले या फिर दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ खेल सकते हैं। वहीं, कंपनी का कहना है कि इस गेम से आपकी बोरियत भी दूर हो जाएगी और समय भी कट जाएगा।
इससे पहले गूगल ने इस गेम को किया था लॉन्च
गूगल ने सोमवार को Peppers and ice cream गेम को अपने डूडल में दर्शाया था। 2016 में इस गेम को गूगल ने अमेरिकी वैज्ञानिक Wilbur Scoville की याद में लॉन्च किया था। आपको बता दें कि Wilbur Scoville वही वैज्ञानिक है, जिन्होंने सन 1912 में पहली बार मिर्च के तीखेपन में अंतर तय किया था।
Source link
Like this:
Like Loading...
Google, google doodle, google doodle loteria, google doodle today, latest tech news, lockdown, lockdown 3.0, loteria, loteria game cards, loteria mexican bingo, loteria mexican bingo online, loteria mexican game, loteria mexicana cards, Tech Diary Hindi News, Tech Diary News in Hindi, tech news, tech news hindi, tech news in hindi, Technology News in Hindi, गूगल, गूगल डूडल के मशहूर गेम, गूगल डूडल टुडे, टेक न्यूज, टेक न्यूज़ हिंदी