लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में हैं और ऐसे में उन्हें बोरियत महसूस हो रही है। उनकी बोरियत दूर करने के लिए दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) बीते 10 दिनों से अपने डूडल के साथ लोकप्रिय गेम्स पेश करता आ रही है। अब इस कड़ी में कंपनी ने अपने डूडल में एक और खास गेम को दर्शाया है, जिसका नाम पैक-मैन (Pac-Man) है। इससे पहले गूगल हिप-हॉप और Loteria जैसे शानदार गेम लॉन्च कर चुकी है।
साल 2010 में गूगल ने इस डूडल गेम को पैक-मैन गेम की 30वीं एनिवर्सरी के खास मौके पर लॉन्च किया था। आपको बता दें कि पैक-मैन गेम को सबसे पहले सन 1980 में पेश किया गया था। वहीं, इस गेम को अब भी बच्चों से लेकर बड़े तक बहुत पसंद करते हैं।
अगर आप भी पैक-मैन गेम को खेलना चाहते है, तो आपको सबसे पहले गूगल के डूडल पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा। यहां आपको प्ले बटन मिलेगा। जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे, तो आप सीधा गेम में पहुंच जाएंगे। अब आपको यहां एक बोर्ड दिखाई देगा, जिसमें गूगल लिखा होगा। इसके अलावा एक पैक-मैन, बिंदियां और कुछ भूत भी दिखाई देंगे। गेम जीतने के लिए आपको पैक-मैन को भूतों से बचाते हुए रास्ता निकालना है और इसके लिए आपको तीन मौके मिलेंगे।
गूगल ने इससे पहले डूडल के जरिए लोकप्रिय हिप-हॉप गेम को लॉन्च किया था। इस गेम को 2017 में पहली बार पेश किया गया था। वहीं, आज भी लोग इस गेम को बहुत पसंद करते हैं।
लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में हैं और ऐसे में उन्हें बोरियत महसूस हो रही है। उनकी बोरियत दूर करने के लिए दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) बीते 10 दिनों से अपने डूडल के साथ लोकप्रिय गेम्स पेश करता आ रही है। अब इस कड़ी में कंपनी ने अपने डूडल में एक और खास गेम को दर्शाया है, जिसका नाम पैक-मैन (Pac-Man) है। इससे पहले गूगल हिप-हॉप और Loteria जैसे शानदार गेम लॉन्च कर चुकी है।
पैक-मैन गेम का इतिहास
साल 2010 में गूगल ने इस डूडल गेम को पैक-मैन गेम की 30वीं एनिवर्सरी के खास मौके पर लॉन्च किया था। आपको बता दें कि पैक-मैन गेम को सबसे पहले सन 1980 में पेश किया गया था। वहीं, इस गेम को अब भी बच्चों से लेकर बड़े तक बहुत पसंद करते हैं।
ऐसे खेलें पैक-मैन गेम
अगर आप भी पैक-मैन गेम को खेलना चाहते है, तो आपको सबसे पहले गूगल के डूडल पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा। यहां आपको प्ले बटन मिलेगा। जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे, तो आप सीधा गेम में पहुंच जाएंगे। अब आपको यहां एक बोर्ड दिखाई देगा, जिसमें गूगल लिखा होगा। इसके अलावा एक पैक-मैन, बिंदियां और कुछ भूत भी दिखाई देंगे। गेम जीतने के लिए आपको पैक-मैन को भूतों से बचाते हुए रास्ता निकालना है और इसके लिए आपको तीन मौके मिलेंगे।
हिप-हॉप गेम को किया था लॉन्च
गूगल ने इससे पहले डूडल के जरिए लोकप्रिय हिप-हॉप गेम को लॉन्च किया था। इस गेम को 2017 में पहली बार पेश किया गया था। वहीं, आज भी लोग इस गेम को बहुत पसंद करते हैं।
Source link
Like this:
Like Loading...
Google, google doodle, lockdown, lockdown extension, pac man, pac man defense, pac man doodle, pac man doodle download, pac man doodle game, pac man game, pac man game download, pac man game online, pacman google, Tech Diary Hindi News, Tech Diary News in Hindi, tech news, tech news hindi, tech news in hindi, Technology News in Hindi, गूगल, गूगल डूडल टुडे, टेक न्यूज, टेक न्यूज़ हिंदी, पैक मैन, पैक मैन कार्टून, पैक मैन गेम