Business

हरे निशान पर सेंसेक्स-निफ्टी, शुरुआती कारोबार में रुपया 45 पैसे मजबूत

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स की शुरुआत 1.98 फीसदी की बढ़त के साथ 621.91 अंक ऊपर 32065.29 के स्तर पर हुई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.90 फीसदी की तेजी के साथ 175 अंक ऊपर 9374.05 के स्तर पर खुला। 

दिनभर के अपडेट्स

12.45 PM –
सेंसेक्स में 454.60 अंकों का उछाल देखा गया और यह 31897.98 पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी 122.40 अंकों की तेजी के साथ 9321.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

11.30 AM – सेंसेक्स में 1.57 फीसदी यानी 495 अंकों का उछाल देखा गया, जिसके बाद यह 31938.38 पर पहुंच गया है। निफ्टी 133.85 अंक बढ़कर 9332.90 के स्तर पर है।
10.26 AM – बीएसई का सेंसेक्स 426.98 अंक (1.36 फीसदी) ऊपर 31870.6 पर और निफ्टी 117.80 अंक (1.28 फीसदी) ऊपर 9316.85 पर है।
9.57 AM – सेंसेक्स 424.40 अंक ऊपर 31867.78 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 110.65 अंकों की तेजी के साथ 9309.70 के स्तर पर है।

शुरुआती कारोबार में रुपया 45 पैसे मजबूत
शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को रुपये में 45 पैसे की मजबूती रही। यह डॉलर के मुकाबले 75.27 पर रहा। मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त के रुख के साथ शुरुआत और अन्य वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रहने का लाभ रुपये को मिला। इसके अलावा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की भारी लिवाली से भी धारणा मजबूत रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर डॉलर के मुकाबले रुपया 75.36 पर खुला। जल्द ही इसमें सुधार देखा गया और सुबह के कारोबार में पिछले बंद के मुकाबले यह 45 पैसे की तेजी के साथ 75.27 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 75.72 पर बंद हुआ था। वहीं गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा के चलते मुद्रा बाजार बंद रहे थे। 

वैश्विक बाजारों का हाल
गुरुवार को दुनियाभर के बाजार उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुए थे। अमेरिका का बाजार डाउ जोंस 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 211.25 अंक ऊपर 23,875.90 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 1.41 फीसदी बढ़त के साथ 125.27 अंक ऊपर 8,979.66 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 1.15 फीसदी बढ़त के साथ 32.77 अंक ऊपर 2,881.19 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.64 फीसदी बढ़त के साथ 18.37 अंक ऊपर 2,889.89 पर बंद हुआ था। वहीं फ्रांस, इटली और जर्मनी के बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज इंफ्राटेल के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर की शुरुआत तेजी के साथ हुई। शीर्ष बढ़त वाल शेयरों में डॉक्टर रेड्डी, हिंडाल्को, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, वेदांता लिमिटेड, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, रिलायंस और एक्सिस बैंक शामिल हैं। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें आईटी, फार्मा, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट बढ़त पर था। सुबह 9.10 बजे सेंसेक्स 639.94 अंक यानी 2.04 फीसदी की बढ़त के बाद 32083.32 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 177.95 अंक यानी 1.93 फीसदी की तेजी के बाद 9376.95 के स्तर पर था। 

पिछले कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला था बाजार 
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट पर खुला था। सेंसेक्स की शुरुआत 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 263.56 अंक नीचे 31422.19 के स्तर पर हुई थी। वहीं निफ्टी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 83 अंक नीचे 9187.90 के स्तर पर खुला था। 

गुरुवार को गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
गुरुवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 242.37 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 31443.38 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 71.85 अंक यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 9199.05 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: