Business

Gold Silver Price: तीन दिनों में दूसरी बार सस्ता हुआ सोना वायदा, कीमत 46800 रुपये के पार

Posted on

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ‌डिंपल अलावाधी
Updated Thu, 07 Oct 2021 10:36 AM IST

सार

एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.13 फीसदी नीचे 46845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 0.06 फीसदी नीचे 61040 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

सोना (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : pixabay

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

पिछले तीन दिनों में आज घरेलू बाजार में दूसरी बार सोने की वायदा कीमत में गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.13 फीसदी नीचे 46845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 0.06 फीसदी नीचे 61040 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से अब भी 9355 रुपये नीचे है। अगस्त में सोने के अधिक आयात के बावजूद, भारत में सोने की भौतिक मांग कमजोर रही। घरेलू डीलरों को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में और ग्राहक आएंगे। 

वैश्विक बाजारों में इतनी है कीमत
इस सप्ताह के अंत में आने वाले महत्वपूर्ण अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल डाटा से पहले निवेशक सतर्क रहे। हाजिर सोना 0.2 फीसदी गिरकर 1,758.93 डॉलर प्रति औंस हो गया। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.2 फीसदी गिरकर 22.55 डॉलर प्रति औंस हो गई। जबकि प्लैटिनम 0.5 फीसदी नीचे 979.46 डॉलर पर रहा।

सितंबर में सोने के आयात में इजाफा
खुदरा मांग में सुधार और पिछले साल के कम आधार प्रभाव की वजह से भारत में सोने का आयात सितंबर, 2021 में सालाना आधार पर 658 फीसदी बढ़कर 91 टन पहुंच गया। एक सरकारी सूत्र ने बताया कि पीली धातु की स्थानीय कीमतों के करीब छह महीने के निचले स्तर पर पहुंचने के कारण ज्वैलर्स ने त्योहारी सीजन को देखते हुए खरीदारी बढ़ाई है, जिससे आयात में इजाफा हुआ है। सितंबर, 2020 में 12 टन सोने का आयात किया गया था। मूल्य के हिसाब से देश में पिछले महीने 5.1 अरब डॉलर (37.9 हजार करोड़ रुपये) के सोने का आयात किया गया। पिछले साल के समान महीने में यह आंकड़ा 60.1 करोड़ डॉलर (4,466 करोड़ रुपये) रहा था। 

100 टन के पार पहुंच सकता है सोने का आयात 
कोलकाता के एक बुलियन डीलर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट को देखते हुए खुदरा उपभोक्ता अब खरीदारी के लिए बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में अगर कीमतें 46,300 के मौजूदा स्तर के आसपास स्थिर रहती हैं तो त्योहारी मांग को देखते हुए अक्तूबर में सोने का आयात 100 टन के पार पहुंच सकता है। अक्तूबर, 2020 में कुल 45 टन सोने का आयात किया गया था।

विस्तार

पिछले तीन दिनों में आज घरेलू बाजार में दूसरी बार सोने की वायदा कीमत में गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.13 फीसदी नीचे 46845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 0.06 फीसदी नीचे 61040 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से अब भी 9355 रुपये नीचे है। अगस्त में सोने के अधिक आयात के बावजूद, भारत में सोने की भौतिक मांग कमजोर रही। घरेलू डीलरों को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में और ग्राहक आएंगे। 

वैश्विक बाजारों में इतनी है कीमत

इस सप्ताह के अंत में आने वाले महत्वपूर्ण अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल डाटा से पहले निवेशक सतर्क रहे। हाजिर सोना 0.2 फीसदी गिरकर 1,758.93 डॉलर प्रति औंस हो गया। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.2 फीसदी गिरकर 22.55 डॉलर प्रति औंस हो गई। जबकि प्लैटिनम 0.5 फीसदी नीचे 979.46 डॉलर पर रहा।

सितंबर में सोने के आयात में इजाफा

खुदरा मांग में सुधार और पिछले साल के कम आधार प्रभाव की वजह से भारत में सोने का आयात सितंबर, 2021 में सालाना आधार पर 658 फीसदी बढ़कर 91 टन पहुंच गया। एक सरकारी सूत्र ने बताया कि पीली धातु की स्थानीय कीमतों के करीब छह महीने के निचले स्तर पर पहुंचने के कारण ज्वैलर्स ने त्योहारी सीजन को देखते हुए खरीदारी बढ़ाई है, जिससे आयात में इजाफा हुआ है। सितंबर, 2020 में 12 टन सोने का आयात किया गया था। मूल्य के हिसाब से देश में पिछले महीने 5.1 अरब डॉलर (37.9 हजार करोड़ रुपये) के सोने का आयात किया गया। पिछले साल के समान महीने में यह आंकड़ा 60.1 करोड़ डॉलर (4,466 करोड़ रुपये) रहा था। 

100 टन के पार पहुंच सकता है सोने का आयात 

कोलकाता के एक बुलियन डीलर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट को देखते हुए खुदरा उपभोक्ता अब खरीदारी के लिए बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में अगर कीमतें 46,300 के मौजूदा स्तर के आसपास स्थिर रहती हैं तो त्योहारी मांग को देखते हुए अक्तूबर में सोने का आयात 100 टन के पार पहुंच सकता है। अक्तूबर, 2020 में कुल 45 टन सोने का आयात किया गया था।

Source link

Click to comment

Most Popular