बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: डिंपल अलावाधी
Updated Mon, 24 May 2021 10:34 AM IST
सार
एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.24 फीसदी बढ़कर करीब चार माह का उच्च स्तर पर यानी 48,519 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी वायदा 0.5 फीसदी बढ़कर 71440 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
आज गोल्ड सिल्वर के रेट
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
वैश्विक बाजार में इतनी है कीमत
वैश्विक बाजार में क्रिप्टोकरेंसी में आई गिरावट से निवेशकों ने सेफ हैवेन के रूप में ज्यादातर सोने का रुख किया। कीमती धातु को कमजोर अमेरिकी डॉलर और बढ़ते मुद्रास्फीति दबाव की उम्मीदों से भी समर्थन मिला। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 1,883.21 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.4 फीसदी बढ़कर 27.64 डॉलर प्रति औंस पर थी। प्लैटिनम 0.6 फीसदी ऊपर 1,173.03 डॉलर पर रहा।
सोने की कीमत पर आधारित होते हैं स्वर्ण ईटीएफ
दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ईटीएफ, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग्स शुक्रवार को 0.6 फीसदी बढ़कर 1,042.92 टन हो गई। स्वर्ण ईटीएफ सोने की कीमत पर आधारित होते हैं और उसके दाम में आने वाली घट-बढ़ पर ही इसका दाम भी घटता या बढ़ता है। मालूम हो कि ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है। एक मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोने को अधिक महंगा बनाता है।
सोने में निवेश का मौका
आज से सरकार ने जनता को सस्ती दरों पर सोना खरीदने का मौका दिया है। निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत बाजार मूल्य से काफी कम दाम में सोना खरीद सकते हैं। यह योजना सिर्फ पांच दिन के लिए (24 मई से 28 मई तक) खुलेगी। यानी आज इसका पहला दिन है। योजना के तहत आप 4,842 प्रति ग्राम पर सोना खरीद सकते हैं। यानी अगर आप 10 ग्राम सोने खरीदते है तो उसकी कीमत 48,420 रुपये बैठती है और गोल्ड बॉन्ड की खरीद ऑनलाइन तरीके से की जाती है तो सरकार ऐसे निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट देती है। इसमें आवेदनों के लिए भुगतान ‘डिजिटल मोड’ के माध्यम से किया जाना है। ऑनलाइन सोना खरीदने पर निवेशकों को प्रति ग्राम सोना 4,792 रुपये का पड़ेगा। ऐसे में आपको 47,920 रुपये में 10 ग्राम सोना मिल जाएगा।
