Desh
Goa Election 2022: पीएम मोदी आज गोवा की जनता को वर्चुअली करेंगे संबोधित, पढ़ें पूरी डिटेल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पणजी
Published by: कुमार संभव
Updated Sun, 06 Feb 2022 12:48 AM IST
सार
भाजपा नेताओं का कहना है कि रैली के दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए सभी दिशानिर्देशों का ध्यान रखा जाएगा।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने बड़ी चुनावी रैलियों पर रोक लगा दी है। हालांकि, छोटी जनसभाओं को अनुमति दे दी गई है। भाजपा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस रैली का प्रसारण 20 विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी स्क्रीन्स के माध्यम से किया जाएगा। सभी जगहों पर भाजपा नेताओं के अलावा 500 लोग रैली में शामिल होंगे।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पार्टी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, गोवा डेस्क इंचार्ज सीटी रवि और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सदानंद शेठ तानावड़े आदि नेता सावंत के विधानसभा क्षेत्र संखालिम में मौजूद रहेंगे। भाजपा नेताओं का कहना है कि रैली के दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए सभी दिशानिर्देशों का ध्यान रखा जाएगा। बता दें कि राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर 14 जनवरी को मतदान होगा।
विस्तार
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने बड़ी चुनावी रैलियों पर रोक लगा दी है। हालांकि, छोटी जनसभाओं को अनुमति दे दी गई है। भाजपा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस रैली का प्रसारण 20 विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी स्क्रीन्स के माध्यम से किया जाएगा। सभी जगहों पर भाजपा नेताओं के अलावा 500 लोग रैली में शामिल होंगे।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पार्टी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, गोवा डेस्क इंचार्ज सीटी रवि और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सदानंद शेठ तानावड़े आदि नेता सावंत के विधानसभा क्षेत्र संखालिम में मौजूद रहेंगे। भाजपा नेताओं का कहना है कि रैली के दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए सभी दिशानिर्देशों का ध्यान रखा जाएगा। बता दें कि राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर 14 जनवरी को मतदान होगा।