Desh

Goa Election 2022: पीएम मोदी आज गोवा की जनता को वर्चुअली करेंगे संबोधित, पढ़ें पूरी डिटेल

Posted on

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पणजी
Published by: कुमार संभव
Updated Sun, 06 Feb 2022 12:48 AM IST

सार

भाजपा नेताओं का कहना है कि रैली के दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए सभी दिशानिर्देशों का ध्यान रखा जाएगा।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह फरवरी को शाम 4:30 बजे वर्चुअल माध्यम से गोवा की जनता से रूबरू होंगे। यह जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं और उत्तरी गोवा जिले की 20 विधानसभा सीटों की जनता को संबोधित करेंगे। 

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने बड़ी चुनावी रैलियों पर रोक लगा दी है। हालांकि, छोटी जनसभाओं को अनुमति दे दी गई है। भाजपा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस रैली का प्रसारण 20 विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी स्क्रीन्स के माध्यम से किया जाएगा। सभी जगहों पर भाजपा नेताओं के अलावा 500 लोग रैली में शामिल होंगे। 

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पार्टी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, गोवा डेस्क इंचार्ज सीटी रवि और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सदानंद शेठ तानावड़े आदि नेता सावंत के विधानसभा क्षेत्र संखालिम में मौजूद रहेंगे। भाजपा नेताओं का कहना है कि रैली के दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए सभी दिशानिर्देशों का ध्यान रखा जाएगा। बता दें कि राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर 14 जनवरी को मतदान होगा। 

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह फरवरी को शाम 4:30 बजे वर्चुअल माध्यम से गोवा की जनता से रूबरू होंगे। यह जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं और उत्तरी गोवा जिले की 20 विधानसभा सीटों की जनता को संबोधित करेंगे। 

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने बड़ी चुनावी रैलियों पर रोक लगा दी है। हालांकि, छोटी जनसभाओं को अनुमति दे दी गई है। भाजपा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस रैली का प्रसारण 20 विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी स्क्रीन्स के माध्यम से किया जाएगा। सभी जगहों पर भाजपा नेताओं के अलावा 500 लोग रैली में शामिल होंगे। 

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पार्टी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, गोवा डेस्क इंचार्ज सीटी रवि और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सदानंद शेठ तानावड़े आदि नेता सावंत के विधानसभा क्षेत्र संखालिम में मौजूद रहेंगे। भाजपा नेताओं का कहना है कि रैली के दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए सभी दिशानिर्देशों का ध्यान रखा जाएगा। बता दें कि राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर 14 जनवरी को मतदान होगा। 

Source link

Click to comment

Most Popular